scorecardresearch
 

37 की उम्र में 11 बच्चे, 12वें की तैयारी, इस महिला को 'प्रेग्नेंट होना पसंद' है

37 वर्षीय महिला ने कहा, "मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान हमेशा अच्छा महसूस किया है. मुझे कमजोरी नहीं महसूस होती, मुझे बहुत दर्द भी नहीं होता." 

Advertisement
X
अपने बच्चे के साथ महिला (फ़ोटो क्रेडिट: Courtney Rogers)
अपने बच्चे के साथ महिला (फ़ोटो क्रेडिट: Courtney Rogers)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला चाहती है 12वां बच्चा
  • बड़ी फैमिली से खुश हैं दंपति

अमेरिका के मैक्सिको में रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला 11 बच्चों की मां है. अब वह 12वें बच्‍चे की तैयारी में है. इस महिला ने हर साल एक बच्‍चा पैदा करने के पीछे एक 'अजीब' वजह बताई है. महिला का कहना है कि डिलीवरी (प्रसव) की चिंताओं के बावजूद, उसे प्रेग्नेंट होना पसंद है. 

द सन यूके के मुताबिक, 37 वर्षीय महिला कोर्टनी कहती हैं, "मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान हमेशा अच्छा महसूस किया है. मुझे कमजोरी नहीं महसूस होती, मुझे बहुत दर्द भी नहीं होता." 

कोर्टनी आगे कहती हैं, "यह हर किसी के लिए अलग होता है, लेकिन मेरा शरीर आमतौर पर प्रेग्नेंसी को बहुत अच्छी तरह से लेता है. अगर ऐसा नहीं होता तो शायद हमारे पास इतने सारे बच्चे नहीं होते." हालांकि, बड़ी फ़ैमिली होने के चलते उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. 

फोटो- Credit: Courtney Rogers

कोर्टनी ने कहा, 'हमारे पास 15-यात्री वाली एक वैन है, लेकिन जब हम यात्रा पर जाते हैं, तो बहुत भीड़ हो जाती है. यात्रा करने के लिए ट्रेलर (Trailer) की जरूरत पड़ती है. पिछली बार जब हमने छुट्टी ली थी, तो एक घर किराए पर लिया था, क्योंकि होटल में हमें कई कमरे लेने होंगे.' महिला ने बताया कि उनका घर भी छोटा पड़ रहा है. फिलहाल घर में सात बेडरूम, चार बाथरूम हैं. 

Advertisement

कोर्टनी (Courtney) और उसके पति क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) के नाम की तरह सभी 11 बच्‍चों के नाम भी 'C' अक्षर से रखे गए हैं. आने वाले बच्‍चे का नाम भी वे 'C' अक्षर से रखने वाले हैं. कोर्टनी कहती हैं हमारे 11 बच्‍चों में 6 बेटे और 5 बेटियां हैं. इसलिए हम अगली संतान बेटी चाहते हैं ताकि हमारे 6 बेटियां और 6 बेटे हो जाएं. 

Advertisement
Advertisement