scorecardresearch
 

ऐसी ड्रेस पहन बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंची मैडम, पैरेंट्स ने दिया ये रिएक्शन

महिला टीचर की ड्रेस देख स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने कहा कि वो 'अटेंशन पाने के लिए बेताब' है, इसीलिए इस तरह के कपड़े पहनकर आती हैं. उन्होंने टीचर की ड्रेस को स्कूल के लिहाज से 'अनुपयुक्त' बताया है. पैरेंट्स ने कहा कि टीचर का स्कूल की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर डालना 'लोकप्रियता' पाने का स्टंट है. 

Advertisement
X
ड्रेस की वजह से महिला टीचर को लोगों ने किया ट्रोल (Pic- Insta)
ड्रेस की वजह से महिला टीचर को लोगों ने किया ट्रोल (Pic- Insta)

एक महिला टीचर के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों ने मोर्चा खोल दिया. लोग स्कूल में महिला टीचर के पहनावे से नाराज हैं. उनका कहना है कि टीचर जिस तरह की 'भड़काऊ' ड्रेस पहनकर क्लास में आती हैं, उससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. मामला अमेरिका के न्यू जर्सी के एक स्कूल का है. 

यूजर्स ने आरोप लगाया कि महिला टीचर 'अटेंशन पाने के लिए बेताब' है, इसीलिए वह ऐसे कपड़े पहनकर आती है. वहीं, कई पैरेंट्स का कहना है कि टीचर की ड्रेस स्कूल के लिहाज से 'अनुपयुक्त' है. उन्होंने यह भी कहा कि टीचर का स्कूल की फोटोज को इंस्टाग्राम पर डालना 'सस्ती लोकप्रियता' पाने का स्टंट है. 

डेली स्टार के मुताबिक, महिला टीचर का इंस्टाग्राम पर Toybox Dollz नाम से अकाउंट है, जहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. कई फोटोज में वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. क्लास के अंदर वो अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए भी दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर टीचर के 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी पोस्ट को हजारों की संख्या में लोग लाइक करते हैं. 

Advertisement

हालांकि, उनकी कई तस्वीरों पर छात्रों के पैरेंट्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महिला टीचर की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि टीचर ने क्लासरूम को फोटोशूट का अड्डा बना दिया है. पैरेंट्स ने पूछा कि बच्चों के सामने क्लास में 'भड़काऊ' ड्रेस पहनना कैसा  कल्चर है. वहीं, कई यूजर्स ने कहा टीचर को ऐसी ड्रेस किसी क्लब या पार्टी में पहनकर जानी चाहिए ना कि स्कूल में. 

महिला टीचर ने ट्रोल को दिया ये जवाब 

अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर महिला टीचर ने जवाब दिया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर टीचर ने कहा कि मैं क्लास में सिर्फ बच्चों को पढ़ाती हूं और मुझे पता है कि मैं एक अच्छी टीचर हूं. नफरत करने वाले नफरत ही करते रहेंगे. मैं क्या पहनती हूं ये मेरा निजी मामला है. महिला टीचर के वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया है. 

Video Call From Unknown Number:  आपको भी आ रहे अनजान नंबर से वीडियो कॉल?

Advertisement
Advertisement