scorecardresearch
 

8 सालों के रिश्ते में प्रेमी ने एक बार भी नहीं किया प्रपोज, गुस्साई महिला पहुंच गई कोर्ट

प्रेमी के प्रतिबद्धता में कमी आने और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाने के बाद निराश हो चुकी महिला गर्ट्रूड ने अपने प्रेमी को अदालत में ले जाने का फैसला लिया. महिला ने अपना समय बर्बाद करने के लिए प्रेमी पर मुकदमा कर दिया और शिकायत की कि वह इंतजार करती रही लेकिन उसका प्रेमी उसे खुश करने में विफल रहा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमी ने नहीं किया प्रपोज, महिला पहुंच गई कोर्ट
  • महिला ने कहा, खुश करने में नाकाम रहा प्रेमी, चाहिए इंसाफ

एक युवती ने 8 सालों तक रिश्ते में रहने के बाद भी प्रेमी द्वारा एक बार भी प्रपोज नहीं करने पर इस कदर खफा हो गई कि अपने पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.

26 साल की गर्ट्रूड नगोमा और 28 साल के हर्बर्ट सालालिकी लगभग एक दशक से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. यहां तक ​​कि दोनों का एक बच्चा भी हो चुका था. हालांकि इस दौरान बच्चे के लालन-पालन के दौरान हर्बर्ट द्वारा प्रस्तावित वादों को पूरा नहीं करने पर उनके रिश्ते में खटास आ गई.

प्रेमी के प्रतिबद्धता में कमी आने और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाने के बाद  निराश हो चुकी महिला गर्ट्रूड ने अपने प्रेमी को अदालत में ले जाने का फैसला लिया . महिला ने अपना समय बर्बाद करने के लिए प्रेमी पर मुकदमा कर दिया और शिकायत की कि वह इंतजार करती रही लेकिन उसका प्रेमी उसे खुश करने में विफल रहा.

एक स्थानीय समाचार वेबसाइट टुको की रिपोर्ट के मुताबिक गर्ट्रूड ने महसूस किया कि उसके बच्चे का पिता अब उसके साथ रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं था. महिला का आरोप है कि उसने प्रेमी को जाम्बिया के परंपरा के मुताबिक दहेज भी दिया था लेकिन प्रेमी ने उसके लिए सगाई की अंगूठी तक नहीं खरीदी थी.

Advertisement

महिला ने मीडिया को बताया कि, "वह (उसका प्रेमी) कभी रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं रहा इसलिए मैंने उन्हें अदालत में घसीटा ताकि मैं आगे का रास्ता और भविष्य तय कर सकूं. मैं इसकी हकदार हूं."

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement