एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उसके पति का उसी की कजिन के साथ अफेयर चल रहा था. लेकिन वो अपने दादा-दादी की मदद से इनसे बदला लेने में कामियाब रही है. महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. उसने AITAH नाम के पेज पर अपनी स्थिति के बारे में बताया.
यहां उसने कहा कि मेरी खूबसूरत कजिन की मुलाकात मेरे पति से हमारी शादी के दौरान हुई थी. लेकिन इसके तीन महीने बाद पता चला कि इनका अफेयर चल रहा है. महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी मुलाकात हुई और फिर मैंने अपने पति से शादी कर ली. वो मेरी कजिन वॉन्नी से हमारी शादी के दौरान मिले.'
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पोस्ट में महिला आगे लिखती है, 'वो खूबसूरत है. मैं जानती हूं कि मैं बदसूरत नहीं हूं लेकिन वो खूबसूरत है. शादी के तीन महीने बाद ही इन्होंने अफेयर शुरू कर दिया. मुझे इसलिए पता चल गया क्योंकि वो दोनों बेवकूफ हैं. मैं आहत थी. लेकिन इससे भी ज्यादा गुस्से में थी. मैं उसे तुरंत तलाक दे देना चाहती थी. इसके बजाय मैंने छह महीने तक इंतजार किया. कजिन के यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने से एक महीने पहले दादा-दादी के पास गई और रोने लगी. मैंने उन्हें इस धोखे के बारे में बताया.'
अपने पोस्ट में महिला ने आगे बताया कि दादा-दादी घर के बच्चों के कॉलेज से ग्रेजुएट होने पर घर खरीदने के लिए पैसे देते हैं. वो कुछ हफ्तों के लिए दादा-दादी के पास ही ठहर गई. इन्होंने तलाक के लिए वकील हायर करने में मदद की. साथ ही इन्होंने कजिन के हिस्से का पैसा भी महिला को ही दे दिया.
वो आगे लिखती है कि कजिन ने स्टूडेंट लोन लेकर पढ़ाई की थी. वहीं दूसरी तरफ पति को भी घर से निकलने को कह दिया. पोस्ट में महिला ने लिखा, 'मेरे एक्स ने घर में रहने की भीख मांगी. उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करता है. मैंने कहा कि अगर प्यार करता तो किसी और महिला के साथ न सोता. मुझे पता था वो प्यार नहीं करता है. इस वक्त घर दो धड़ों में बंट गया है. कुछ लोग कजिन की तरफ हैं, खासकर उसके माता-पिता. लेकिन ज्यादातर सदस्य मेरी तरफ हैं. वो खुलकर दादा-दादी के खिलाफ नहीं जा सकते.'
वो आगे लिखती है कि अब सब खत्म हो गया है. तलाक में थोड़ा और वक्त लगेगा. पति ने घर छोड़ दिया है. जब उसने पूछा कि अफेयर का कैसे पता चला, तो कहा कि टैबलेट पर सारे मैसेज दिख गए थे. इनके स्क्रीनशॉट भी रख लिए हैं. इस पोस्ट पर 13 हजार से अधिक लोगों ने रिप्लाई किया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ये बदला लेने का सबसे सही तरीका था.