scorecardresearch
 

'वापस आऊंगा तो तुम्हारे साथ...', आधा काम छोड़ गया मिस्त्री, महिला को भेजा 'गंदा' मैसेज

एक महिला ने जब अपने घर पर प्लास्टर के काम के लिए एक मिस्त्री को बुलाया तो उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह कैसा आदमी निकलेगा. एक दिन जब वह अचानक काम छोड़कर चला गया तो महिला ने उसे मैसेज किया. इसके बाद उधर से जो जवाब आया उसने उसे झकझोरकर रख दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty Images)

आम तौर पर लोग घरों में किसी कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम के लिए मिस्त्री को बुलाते हैं. उन्हें इसके लिए पैसे चार्ज करके काम को तय समय पर पूरा करना होता है. ऐसे काम में कई बार पैसों को लेकर बकझक हो जाती है तो समय सीमा को लेकर और ऐसी स्थिति में कई बार मिस्त्री काम छोड़कर भी चले जाते हैं. वहीं, हाल में एक महिला ने अपने घर के किचेन में प्लास्टर के लिए जब मिस्त्री को बुलाया तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके होश ही उड़ गए. महिला ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया तो लोग भी हैरान रह गए. 

अचानक काम अधूरा छोड़ गया मिस्त्री

महिला ने बताया कि उसने घर पर एक मिस्त्री को बुलाया और अपने किचेन में प्लास्टर का काम उसे दे दिया. उसकी फीस भी तय हो गई और उसने काम शुरू भी कर दिया. सब कुछ स्मूदली चलने लगा. लेकिन अचानक तीन दिन बात पता नहीं उसे क्या हुआ. वह एकदम से अपने सारे औजार समेटकर बिना कुछ बोले मेरे घर से  निकल गया. कुल मिलाकर उसने प्लास्टर का काम अधूरा छोड़ दिया था.

'मैं तभी वापस आउंगा जब...' 

महिला ने परेशान होकर जब मिस्त्री को फोन पर मैसेज किया तो उसके जवाब ने महिला को झकझोर कर रख दिया. महिला ने मैसेज में पूछा था- 'काम पर वापस कब आओगे?' इसके जवाब में उसने अश्लीलता शुरू कर दी. उसने कहा- 'मैं वापस नहीं आऊंगाऔर अगर मैं वापस आया तो मैं तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहूंगा. अगर तुम इसके लिए तैयार हो तो ही मैं आऊंगा. पैसों की चिंता मत करो, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता.' महिला के लिए ये और भी हैरानी की बात थी क्योंकि वह मिस्त्री अधेड़ उम्र का था और वह उससे इस तरह की उम्मीद बिल्कुल नहीं कर रही थी.

Advertisement

'हद हो गई बेशर्मी की...'

महिला ने शख्स के अभद्र मैसेज के स्क्रीनशॉट भी रेडिट पर शेयर किए. लोगों ने महिला के किस्से पर ढेरों रिएक्शन दिए. किसी ने कहा - मैं तो यह सोच रही हूं कि तीन दिन इससे काम कराते हुए तुम कितनी असुरक्षित थी. किसी और ने लिखा- हद हो गई बेशर्मी की, इसे इतनी अभद्र बातें लिखने में जरा भी संकोच नहीं हुआ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement