scorecardresearch
 

एक Selfie ने किया कुछ ऐसा, अपनी शादी के 11 साल बाद Shock दिखी ये महिला... 

एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी सेल्फी शेयर की है. इसे उसने अपनी शादी से 11 साल पहले लिया था. इसे दोबारा देखने के बाद वो हैरान रह गई. उसके पोस्ट को लाखों लोगों ने देख लिया है.

Advertisement
X
पुरानी सेल्फी को देखकर हैरान हुई महिला (तस्वीर- @soimjenn)
पुरानी सेल्फी को देखकर हैरान हुई महिला (तस्वीर- @soimjenn)

दुनिया भर के लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज जारी है. लोग कहीं भी घूमने जाएं, वो सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटते. फिर यही तस्वीरें भविष्य में अतीत की खूबसूरत किताब बन जाती हैं. हालांकि एक महिला ने सेल्फी से जुड़ी अपनी एक कहानी बताई है, जो काफी हैरानी भरी है.

उसने बताया कि वो एक दिन शादी से 11 साल पहले ली गई अपनी सेल्फी देख रही थी. इसमें उसने जो कुछ देखा, उससे वो हैरान रह गई. उसके हाथ पांव कांपने लगे.

इस सेल्फी में उसे अपना पति दिखाई दिया. वो पीछे ही खड़ा हुआ था. ये वो वक्त था, जब दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी. मलेशिया की कंटेंट क्रिएटर जेन चिया इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात से कुछ साल पहले की सेल्फी में उन्हें बैकग्राउंड में अपने पति दिखाई दिए हैं. ये तस्वीर अक्टूबर 2012 में ली गई थी.

तस्वीर लिए जाने के दो साल बाद कपल की पहली मुलाकात हुई. वहीं 11 साल बाद शादी हुई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल की चिया कहती हैं कि 'मैं इसे देखकर अब भी कांप रही हूं.'

Advertisement

उन्होंने ये बात इंस्टाग्राम पर लिखी. वो इस पुरानी तस्वीर में एक थिएटर कैफे में हाथ में ग्लास लिए दिखीं. जेन चिया के पति 33 साल के जॉन लिडेल हैं.

वो मलेशिया में पले पढ़े और गायक-गीतकार हैं. वो तस्वीर में बॉक्स ऑफिस में कतार में लगे दिखाई दे रहे हैं. चिया कहती हैं, 'हम दोनों एक ही जगह पर थे लेकिन एक दूसरे की मौजूदगी के बारे में नहीं जानते थे.'

उन्होंने बताया कि वो अपने पति से पहली बार दिसंबर 2014 में मिली थीं. फिर दोनों ने अगस्त, 2023 में शादी कर ली.

वो कहती हैं, 'हम सही समय पर मिले हैं. अगर पहले मिलते, तो मुझे नहीं लगता कि रिलेशनशिप इतना चल पाता. मुझे सिंगल रहकर अपनी गलतियों का एहसास हुआ था. फिर हम मिले.' उनके पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement