scorecardresearch
 

800 रुपये की ड्रेस 4 लाख में ऑनलाइन बेच रही थी महिला, 300 करोड़ के नकली प्रोडक्ट जब्त!

बुटीक मालिक ऑनलाइन और स्‍टोर से फेमस ब्रांड के नकली प्रोडक्‍ट बेच रही थी, वह 330 करोड़ रुपए के नकली सामान के साथ गिरफ्तार हुई है. यह सारा सामान उसने एक स्‍टोर में छिपाकर रखा हुआ था, महिला के खिलाफ डेढ़ साल पहले जांच शुरू हुई थी. 31 साल की महिला अगर दोषी सिद्ध हुई तो 3 साल जेल की सजा काटनी पड़ेगी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आई महिला और स्‍टोर से बरामद हुआ सामान (Credit: WCBS-TV/ Nassau County Police Department)
पुलिस की गिरफ्त में आई महिला और स्‍टोर से बरामद हुआ सामान (Credit: WCBS-TV/ Nassau County Police Department)

बुटीक मालिक 300 करोड़ रुपए के नकली सामान के साथ गिरफ्तार हुई है, उसके पास से कई नामी-गिरामी कंपनियों का नकली सामान बरामद हुआ है. यह सारा सामान उन्‍होंने स्‍टोर में छिपाकर रखा हुआ था. जांच में सामने आया कि महिला ने 800 रुपए कीमत की ड्रेस पर ब्रांडेड टैग लगाकर 4 लाख रुपए से ज्‍यादा की बेच डाली. 

आरोपी 31 साल की लिंडसे कैस्‍टेली (Lindsay Castelli) ने अमेरिका के कई हिस्‍सों में वेबसाइट और अपने स्‍टोर के माध्‍यम से नकली ब्रांडेड सामान बेच दिया. लिंडसे, लॉन्‍ग आइलैंड (न्‍यूयॉर्क) की रहने वाली हैं. लिंडसे पर आरोप है कि उन्‍होंने फेमस ब्रांड Gucci, Chanel, Prada, Dior, Ugg, और Louis Vuitton के प्रोडक्‍ट पूरे देश में बेच दिए. 

नासाउ काउंटी पुलिस को उस स्‍टोर से 22 प्रिंटिंग प्रेस मिली हैं, जहां प्रोडक्‍ट पर नकली लेबलिंग की जाती थी. लिंडसे सस्‍ते कपड़ों पर ब्रांड की लेबलिंग कर देती थीं, ताकि वह सामान फेमस ब्रांड का लगे. 

नासाउ काउंटी पुलिस के कमिश्‍नर पैट्रिक राइडन ने बताया कि 800 रुपए के स्‍वेटशर्ट पर नकली ब्रांड लगाकर 4 लाख रुपए में बेचा जाता था. नकली लेबलिंग कर सामान ऑनलाइन और स्‍टोर  दोनों माध्‍यमों से बेचा जाता था. 

Advertisement

लिंडसे को 7 अक्‍टूबर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी से पहले उनके खिलाफ डेढ़ साल तक जांच की गई थी. हालांकि, लिंडसे के अलावा इस मामले में किसी और शख्‍स की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है. 

लिंडसे के खिलाफ यूएस पोस्‍टल इंस्‍पेक्‍टर्स ने अप्रैल 2021 में जांच शुरू की थी. हाल में सर्च वारंट मिलने के बाद जब लिंडसे के स्‍टोर की जांच की गई तो उसमें से बड़ी संख्‍या में छिपाकर रखा गया नकली सामान मिला. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर लिंडसे दोषी सिद्ध हो जाती हैं तो उन्‍हें कम से कम तीन साल तक जेल में रहना होगा. 

ग्राहक गुस्‍से में आए नजर 

ठगी का शिकार होने के बाद कई ग्राहक गुस्‍से में नजर आए. ग्राहक कैरोल ने ABC से बातचीत में कहा कि पूरी तरह से धोखा मिला है. आप इस उम्मीद में क्‍वालिटी वाली चीज खरीदते हैं कि जो आपको विज्ञापन में दिखाई गई है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले के बारे में कहा नसाउ काउंटी में इस तरह के मामले बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किए जाएंगे, हम चाहते है कि लोगों को पता हो कि वे क्‍या खरीद रहे हैं. 

यूएस पोस्‍टल इंस्‍पेक्‍टर ग्‍लेन मैक्‍नी ने बताया कि लिंडसे ने रिटेल इंडस्‍ट्री के साथ पोस्‍टल कस्‍टमर्स के साथ भी धोखाधड़ी की. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement