scorecardresearch
 

लगेज का वजन ज्यादा हुआ तो जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगी महिला, बोली-नहीं दूंगी पैसे

एयरपोर्ट पर जब महिला का कैरी-ऑन बैग का वजन ज्यादा हो गया, तो वह जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगी. क्योंकि वो इसके लिए एक्सट्रा फाइन देने के लिए राजी नहीं थी और उसने जबरदस्त तमाशा किया.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर लोटती चीनी महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
एयरपोर्ट पर लोटती चीनी महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

इटली के एक हवाई अड्डे पर उस वक्त अजीब स्थिति बन गई जब एक महिला जमीन पर लोट-लोट कर रोने लगी और अपने पैर पटकने लगी. दरअसल, महिला का कैरी-ऑन सामान का वजन ज्यादा था और अधिकारियों ने उन्हें कुछ समान हटाने या जुर्माना देने को कहा था. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 8 जून को उस समय घटी जब एक चीनी टूरिस्ट इटली के मिलान मालपेन्सा हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर पहुंची. उसके बैग की जांच करने के बाद, डेस्क कर्मचारियों ने बताया कि सूटकेस का वजन सीमा से अधिक है. इसके लिए उसे अतिरिक्त भुगतान करना होगा या उसमें से कुछ सामान निकालना होगा.

फर्श पर लोट-लोटकर रोने लगी महिला
यह बात महिला यात्री को अच्छी नहीं लगी और वह बच्चों की तरह रोते हुए फर्श पर लोटने लगी तथा अपने हाथों और पैरों से फर्श पर मारने लगी. यह देख वहां खड़े दूसरे यात्री और कर्मचारी हैरान रह गए. अधिकारियों ने आक्रोशित महिला को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत नहीं हुई. उसने कहा - कुछ भी हो जाए मैं अतिरिक्त पैसे नहीं दूंगी.

Advertisement

सुरक्षा कर्मियों ने फ्लाइट पर जाने से किया मना
कोई अन्य उपाय न होने पर उन्होंने महिला यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया तथा उसके शांत होने के बाद उसे बाद की फ्लाइट में फिर से भेजा गया. उड़ान से पहले उसकी इस अजीब हरकत पर लोगों को कोई सहानुभूति या दया नहीं आई.

लोगों ने कहा - महिला का व्यवहार सही नहीं था
एक शख्स जो वहां खड़ा ये तमाशा देख रहा था, उसने कहा कि इस चीनी महिला ने मिलान एयरपोर्ट पर बहुत गुस्सा दिखाया. एयरपोर्ट स्टाफ से बातचीत करने के दौरान उसका लहजा बहुत ही खराब था. महिला की इस हरकत की ऑनलाइन भी काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद लोगों ने  काफी मजाक उड़ाया.  एक यूजर ने उस पर आरोप लगाया था कि वह हवाई अड्डे के कर्मचारियों पर दबाव डालने की उम्मीद से हंगामा कर रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement