scorecardresearch
 

महिला जिसने बॉयफ्रेंड के सामने कंबल से की 'शादी', बताया- वफादार

पास्कल सेलिक नाम की इस महिला ने अपने कंबल से शादी की है. उनका कहना है कि वह पहली नजर में ही अपने कंबल से प्यार कर बैठी थीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि वह उनके कंबल से शादी किए जाने के फैसले को समझते हैं. उन्हें कंबल से जलन नहीं होती बल्कि उन्हें गर्व है.

Advertisement
X
महिला ने अपने कंबल से रिश्ते को लेकर बात की (तस्वीर- ट्विटर)
महिला ने अपने कंबल से रिश्ते को लेकर बात की (तस्वीर- ट्विटर)

इंसान की इंसान से शादी होती है, ये हर कोई जानता है. मगर क्या हो अगर कोई इंसान के बजाय किसी निर्जीव चीज से शादी कर ले? ऐसा एक महिला ने किया है. उसने अपने कंबल से 'शादी' की है. महिला का नाम पास्कल सेलिक है. उनका कहना है कि यह उनके जीवन का अब तक का सबसे सार्थक रिश्ता है. उन्हें पहली नजर में ही इससे प्यार हो गया था. पास्कल ने अपने बॉयफ्रेंड के सामने कंबल से 'शादी' रचाई है. अब उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.  

पास्कल ने साल 2019 में वैलेंटाइन डे के मौके पर ओपन वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. उनका कहना है कि वह पहली नजर में ही अपने कंबल से प्यार कर बैठीं और इसे अपना वफादार साथी मानती हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इंग्लैंड के एक्सेटर शहर में कंबल से शादी की थी और अपने परिवार के साथ बॉयफ्रेंड को भी आमंत्रित किया था. एक टीवी शो में बात करते हुए पास्कल ने कहा कि वैसे तो उनके पास और भी कई कंबल हैं लेकिन ये वाला सबसे वफादार है, क्योंकि इससे उन्हें गर्माहट और आराम मिलता है. 

सुख-दुख में साथ रहता है कंबल

पास्कल ने कहा कि कंबल से उनका रिश्ता एक दोस्त जैसा है. वह दुख और सुख में उनके साथ रहता है. जब उनसे बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कंबल से शादी किए जाने के मकसद को समझते हैं. पास्कल ने कहा, 'जॉनी, मेरे बॉयफ्रेंड समझते हैं कि मैंने कंबल से शादी आर्ट और एक संदेश देने के लिए की है. हमारे बीच वाकई में प्यार भरा रिश्ता है. उन्हें मेरे कंबल से जलन नहीं होती बल्कि उन्हें तो मुझ पर गर्व है.' 

Advertisement

पास्कल का कहना है कि उन्होंने सेल्फ लव को अहमियत देने के लिए ये शादी की थी. ताकि लोग ये समझ सकें कि प्यार पाने के लिए रिलेशनशिप में होना जरूरी नहीं है. पास्कल के कंबल से शादी किए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी तस्वीरें भी खूब शेयर की जाती हैं. 

शादी में सांड ने आकर मचाया बवाल Video

Advertisement
Advertisement