'अगर मैंने उस दिन जींस नहीं पहनी होती, तो शायद ना बच पाती...' ये आपबीती है एक 35 वर्षीय महिला की, जिसने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बयां की. भावुक होकर महिला बताती है कि कैसे वो एक बार बड़ी अनहोनी का शिकार होते-होते बच गई थी. महिला का ये वीडियो वायरल हो गया है.
18 साल की उम्र में हुए इस हादसे ने उसके दिलो-दिमाग पर इतना बुरा असर डाला कि लंबे समय तक वो उससे उबर नहीं पाई. एक यूट्यूब चैनल पर अपनी कहानी बताते हुए महिला कहती हैं कि एक समय तो मुझे मर्द जात से ही नफरत हो गई थी. अपने पिता भी दुश्मन लगने लगे थे.
महिला बताती हैं कि 12 वीं पास करने के कुछ समय बाद उन्होंने एक संस्था में काम शुरू कर दिया. वहां उनके साथ एक पुरुष साथी जुड़ गया. मेलजोल बढ़ने के बाद एक दिन वो काम के सिलसिले में उसके घर चली गईं. लेकिन यहां उनके साथ जो घटना हुई उसने अंदर तक उन्हें झकझोर दिया.
'जींस नहीं पहनी होती तो..'
उस दिन को याद करते हुए महिला बताती हैं कि मैं पानी पीने के लिए उठी ही थी कि साथ काम करने वाले पुरुष साथी ने उसे पीछे से पकड़ लिया. वो छुड़ाने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसकी पकड़ मजबूत होती जाती है. वो उसे नोचने लगता है. जबरन प्यार का इजहार करने लगता है. किसी तरह महिला पीछे मुड़ती हैं, उसे एक लात और थप्पड़ मारती हैं, फिर वहां से जान बचाकर भाग जाती हैं.
महिला कहती हैं कि उस दिन अगर मैंने जींस नहीं पहनी होती तो शायद इज्जत नहीं बच पाती. क्योंकि शख्स जबरदस्ती उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश कर रहा था.
अब सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती है महिला
फिलहाल, ये महिला अब दूसरी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं. वो महिलाओं को 'अबला' नहीं बल्कि 'सबला' के रूप में देखना चाहती हैं.
Red Brigade नाम की संस्था के जरिए वह महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग देती हैं. अबतक उन्होंने लाखों लड़कियों को ट्रेंड किया है. सेल्फ डिफेंस में वो बिना हथियार लड़कियों को Harassment या किसी भी तरह के Assault से बचने के गुर सिखाती हैं.