कई बार लोगों को पुरानी इमारत या घरों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कभी ये कोई पुरानी चीज होती है तो कभी डरावनी. हाल में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ जब एक पुराना घर खरीदने के बाद उसने उसे रेनोवेट करना चाहा. महिला को रेनोवेशन के दौरान दीवार में वॉलपेपर के पीछे एक हैंडरिटेन नोट मिला. इसमें घर के एक पुराने मालिक ने बताया था कि उसने जो गलती की वह कोई और न करे.
नोट पर ऊपर 21 दिसंबर 1997 की तारीख थी और नीचे 'जॉन' नाम के व्यक्ति के साइन थे. बीच में उसने सलाह दे रखी थी. इसमें लिखा था- अगर तुम्हें इस घर में दोबारा वॉलपेपर लगाना है तो जान लो कि 8 रोल लगेंगे. मैं $17 के रेट से 6 रोल ले आया और अब ये काम पूरा होने से पहले ही खत्म हो गए, मुझे गुस्सा आ रहा है. महिला ने एक फेसबुक ग्रुप पर इस चिट्ठी की एक तस्वीर शेयर की है. कुछ लोगों ने इसे क्लेवर और थॉटफुल कहा तो कुछ ने मजाकिया.
बता दें कि ये महिला अकेली नहीं है जिसे अपने वॉलपेपर के नीचे नोट मिला है. हाल ही में, एक महिला अपने 150 साल पुराने घर में वॉलपेपर की पांच परतों के नीचे छिपा हुआ मैसेज मिला जिसमें 'प्रलय के दिन' की बात थी. इसे देखकर वह घबरा गई.
कॉमेडियन लूबोबैंग प्रॉपर्टी को रेनोवेट कर रही थीं और टिकटॉक पर इसे शूट भी कर रही थीं, तभी उन्हें ये चौंकाने वाला मैसेज मिला. किसी पेन से लिखे गए मैसेज में लिखा था - '10 सितंबर प्रलय का दिन.'हालांकि, ये साफ नहीं हो सका कि ये मैसेज किसने लिखा था.