एक शख्स होटल में रहने के लिए गया. उसने किराया कम कराने के लिए काफी बहस भी की. लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. अक्सर लोग होटल में आने के बाद वहां की तस्वीरें लेते हैं, वीडियो बनाते हैं, ताकि अपने परिवार को बता सकें कि वो कहां रह रहे हैं. जगह आखिर कैसी है. वहीं ये शख्स जब यहां रहने आया तो उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिला.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स अलमारी की तरफ गया और उसे खोलकर देखने लगा कि सामान रखने की कितनी जगह मौजूद है. इसी दौरान अलमारी के भीतर उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जो किसी और जगह की तरफ ले जाता है. उसने टिकटॉक पर इसका वीडियो भी शेयर किया. इसमें वो कमरे का पलंग और अलमारी दिखा रहा था. जब अलमारी खोली तो सब कुछ सामान्य दिखा. लेकिन फिर करीब से सामने की तरफ देखा तो उसमें एक दरवाजा नजर आया.
उसने होटल के कीकार्ड का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला. उसके भीतर उसे एक रहस्यमयी दरवाजा नजर आया. जब वो उसे खोलकर अंदर गया तो एक बड़ी सी गैलरी थी. गैलरी में एक और दरवाजा मिला. उसे खोलने के बाद एक सुरंग जैसी जगह दिखी. शख्स ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कल्पना करें कि यह आपके होटल के कमरे में मिल रहा है. डरावना, कितनी अजीब बात है. यह किस लिए हो सकता है? मैंने होटलों में इस तरह की चीजें मिलने के बारे में कुछ परेशान करने वाली बातें सुनी हैं.'
उसके पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, 'ये एक हॉरर मूवी के सीन के जैसा है.' एक यूजर ने कहा, 'ये चिली में है. ये भूकंप से बचाव के लिए हैं. अगर आप ज्यादा ऊंची फ्लोर पर हैं, तो यहां से निकल सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कई होटलों की दीवारों के पीछे गलियारे छिपे होते हैं, जिनके बारे में केवल होटल वाले ही जानते हैं. वो जासूसी करने के लिए उनका उपयोग करते हैं, मुझे इसके बारे में पता है!'