27 साल की यूट्यूबर की एक महीने की कमाई करोड़ों में है. दअरसल, महिला यूट्यूबर अक्सर कुछ न कुछ खाते हुए वीडियो बनाती हैं और उसे चैनल पर अपलोड करती है. युवती का नाम नाओमी मॉकरे (Naomi MacRae) है. वहीं उनका यूट्यूब चैनल Hunnibee ASMR नाम से है. अपने चैनल पर उन्होंने 26 मार्च 2017 को पहला वीडियो अपलोड किया था. उनके अब 76 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली हैं. वह दुनिया की सबसे बड़ी ASMR (Autonomous sensory meridian response) यूट्यूबर्स में से एक हैं. वह काफी सफल हैं. नाओमी हर महीने 7 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करती हैं. उनके वीडियो पर करोड़ों व्यूज आते हैं.
वह कहती हैं कि मेरे जो व्यूअर्स हैं, उनमें 85 फीसदी 2 साल से 30 साल के बीच के हैं. मेरे पैरेंट्स भी मेरे वीडियोज देखते हैं, वे काफी परंपरागत हैं लेकिन वे भी मेरे वीडियो देखना पसंद करते हैं. दरसअल, नाओमी ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही, जहां लोगों ने उनके कंटेट के नेचर पर सवाल उठाए थे. लोगों का मानना था कि नाओमी का कंटेट देखने में सेक्शुअल है.
खाती हैं अजीबोगरीब चीजें
वह शैंपेन की बोतल और हेयरब्रश जैसी चीजें खाती हुई दिखती हैं. उनके ऐसे एक वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हालांकि, ये बोतल और ब्रश खाने योग्य सामानों के बने होते हैं. उनके चैनल पर वैसे कई वीडियो हैं, जिस पर वह कई बेतरतीब चीजें खाती हुईं दिखी हैं. कुछ वीडियोज में वह नूडल्स और बर्गर खाती हुई भी दिख रही हैं.
कैसे शुरू किया यूट्यूब चैनल
नाओमी ने 5 साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. तब वह क्रिस्टियन कॉलेज कैलिफोर्निया में थी. एक दिन उनके पास एक अजनबी आया और उसने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी थी. तब उन्हें ऐसा लगा था कि भगवान आकर कह रहे हैं. उस अंजान शख्स ने कहा था कि इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी. ये काफी सफल होगा.