
मुंबई पुलिस ने एक लड़की की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी. उसने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक शख्स की शिकायत की थी. उसने लड़की की इजाजत के बिना उसका वीडियो शेयर कर दिया. साथ ही लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा था. इस कैप्शन में ही उसने 'कोठा' शब्द का इस्तेमाल भी किया. कई बार अनुरोध करने के बावजूद उसने वीडियो डिलीट नहीं किया. श्रुति परिजा नामक लड़की ने प्रतीक आर्यन नामक यूजर के एक पोस्ट पर कमेंट किया था.
प्रतीक ने कैप्शन में लिखा कि भारतीय स्कूलों और कॉलेजों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता था लेकिन अब वहां आइटम सॉन्ग पर डांस होते हैं. ये अब 'कोठा' बन गए हैं. उसने कहा कि सांस्कृतिक व्यवस्था खतरे में है. भारत में इस पीढ़ी और कॉलेजों के लिए यह कितना बड़ा पतन है.

इस कैप्शन के साथ ही उसने श्रुति का वीडियो भी शेयर किया. दो दिन बाद वीडियो वायरल हो चुका था. इस पर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे. श्रुति ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'हाय, वीडियो में दिख रही लड़की मैं ही हूं और मैंने तुम्हें इसे रीपोस्ट करने की इजाजत नहीं दी. कृप्या इसे हटा दें.'
बड़ी संख्या में लोग श्रुति के सपोर्ट में उतरे. श्रुति ने बताया कि उनका उस कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है. वो जिस शहर में है, वहां वो रहती भी नहीं हैं. वो केवल एक कोरियोग्राफर हैं. स्कूल के फेस्टिवल में जज बनकर गई थीं. उनसे सबने डांस करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने एक डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर डांस किया. जवाब में प्रतीक ने कहा कि उन्होंने केवल अपने विचार रखे हैं और वो वीडियो नहीं हटाएंगे.

श्रुति ने एक और कमेंट कर कहा कि वो 10वीं बार वीडियो हटाने को बोल रही हैं. प्रतीक के एक्स पर करीब 18000 फॉलोअर्स हैं. जबकि श्रुति के इंस्टाग्राम पर 22000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके बाद श्रुति ने मुंबई पुलिस सहित कई अधिकारियों को टैग कर लिखा कि उनका वीडियो उनकी मंजूरी के बिना शेयर किया गया है.

उन्होंने कहा, 'मेरे वीडियो को अपने पोस्ट से हटाने के लिए प्रतीक आर्यन से किए गए कई अनुरोधों के बाद भी, जहां वो उस स्टेज की तुलना कोठे से कर रहे हैं, जिस पर मैं डांस कर रही थी. मुझे बदनाम किया जा रहा है और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है, उसने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया है और मुझे धमकी दे रहा है.'

मुंबई पुलिस ने श्रुति से अपनी डिटेल्स मैसेज करने को कहा. बाद में श्रुति ने कहा कि कॉपी राइट की वजह से वीडियो हटा है, इसे प्रतीक ने डिलीट नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो कानूनी तौर पर इस मामले की जानकारी आगे देंगी.