दुनियाभर में जब कोई त्योहार होता है तो जहां कुछ परिवार ढेरों खुशियां मनाते हैं, तोहफे लाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो गरीबी के चलते त्योहार तक में खुश नहीं हो पाते और मन मसोसकर रह जाते हैं. ऐसे में कभी कोई मिल जाए जो खुश रहने की वजह दे दे तो लगता है भगवान ही चले आए हैं. इंग्लैंड के नॉटिंगघम की एक महिला के साथ हाल में कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल ये महिला अपने दो बच्चों के साथ विंटर वंडरलैंड घूमने आई थी.
यहां अचानक एक अजनबी महिला ने उसे चुपचाप एक लिफाफा थमा दिया. इसमें एक तोहफा और एक खत था. ये कुछ ऐसा था कि इसे खोलने के बाद महिला फूटकर रो पड़ी. दरअसल, इसके अंदर £100 (10,567 रुपये) थे.
साथ ही अंदर चिट्ठी में लिखा था- 'मेरी क्रिसमस. यह हर किसी के लिए एक कठिन साल रहा है. कृपया इसे लें और एक शानदार क्रिसमस मनाएं. एक्सट्रा गिफ्ट खरीदें, एक्स्ट्रा अच्छा ऑर्डर करें, तुम्हारे होने से दुनिया एक बेहतर जगह है.
उसमें आगे लिखा था- 'मैं केवल एक चीज चाहती हूं कि अगर आपके पास कमी नहीं है तो ये नेकी का काम आगे बढ़ा दें.' महिला पैसे पाकर और ये लेटर पढ़कर रो पड़ी. उसे लगा जैसे भगवान ने उसे दर्शन दिए हैं.
महिला ने द मिरर को बताया "मैंने उस अजनबी महिला को धन्यवाद कहने के लिए उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह मुझे आते देखकर भाग गई. बाद में मालूम हुआ कि इसके अलावा भी वंडरलैंड में किसी ने कई लोगों को ऐसे तोहफे और चिट्ठियां थमाई थी.