पंजाब के कपूरथला सिटी थाने में रोती-बिलखती एक महिला सुषमा आनंद नजर आईं. यह वही महिला हैं जो कि कुछ दिन पहले AAP के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं, जो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में हुआ था. विरोध में महिला ने मंत्री और कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के पोस्टर पर जूतियां बरसाई थीं. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
कैबिनेट मंत्री के विरोध का कारण हुई पिटाई
ताजा मामले में आरोप है कि कैबिनेट मंत्री के विरोध की वजह से मंगलवार को कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, जो कैबिनेट मंत्री के विरोध का कारण भी है.
महिला अपना दुखड़ा लेकर जब थाना सिटी पहुंची तो पुलिस द्वारा उसकी बात नहीं सुनी गई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की नेता रिटायर्ड जज मंजू राणा अपनी टीम सहित वहां पहुंची और उन्होंने कहा कि नेताओं की दबंग और घटिया कार्यशैली से सभी महिलाएं शर्मिंदा हैं और आम आदमी इसका कड़ा विरोध करेगा. पंजाब में गंदी राजनीति नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने भी अपने साथ दशहरे के दिन राणा गुरजीत सिंह द्वारा किये दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की. फिलहाल पुलिस की तरफ से इ
वहीं, सारे मामले में थाना सिटी प्रशासन पूर्णतया मौन दिखा और कैमरे के सामने कोई भी नहीं आया.
इनपुट: कपूरथला से सुकेत गुप्ता की रिपोर्ट