scorecardresearch
 

पत्नी बोली- 'बना लो गर्लफ्रेंड', रात में कई लड़कियों को घर ले आया पति

पत्नी अपनी सारी कमाई भी एक ग्रुप अकाउंट में डाल देती है. उसने यह भी कहा कि उसका पति टिंडर पर भी है ताकि वह और महिलाओं के साथ डेट पर जा सके. 

Advertisement
X
पत्नी (बाएं) और प्रेमिका के साथ युवक / Tiktok
पत्नी (बाएं) और प्रेमिका के साथ युवक / Tiktok
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने टिकटॉक पर शेयर की परिवार की कहानी
  • टिकटॉक पर लाखों लोग देख चुके महिला के वीडियोज

एक पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में खुलासा किया है कि उसने पति को गर्लफ्रेंड बनाने की छूट दे रखी है. टिकटॉक यूजर @CliqueBaittv ने बताया कि उसके पति की कई गर्लफ्रेंड हैं. महिला का यह वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि महिला 12 सालों से पति के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रही है. 

@CliqueBaittv ने अपने घर के कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें पति की गर्लफ्रेंड्स को भी देखा जा सकता है. महिला का कहना है कि ऐसा करने की वजह से पति के साथ उसका रिश्ता जिंदा यानी काफी अच्छा रहता है. @CliqueBaittv के ऑनलाइन फॉलोअर्स की संख्या 560,000 से अधिक है. महिला अमेरिका के मियामी की रहने वाली है. 

पति की गर्लफ्रेंड हो गई प्रेग्नेंट
महिला ने यह भी खुलासा किया है कि उसके पति ने एक गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट भी कर दिया था. जबकि पत्नी खुद फर्टिलिटी की समस्या से जूझ रही है. महिला ने कहा है कि उसका पति इतना क्यूट है कि अगर वह कोई बच्चा पैदा नहीं कर पाता तो अच्छा नहीं लगता. 

महिला ने यह भी कहा है कि जब उसने पति को गर्लफ्रेंड बनाने की छूट दी तो वह एक रात कई लड़कियों को घर ले आया था. इसके बाद पत्नी ने ही पति और ज्यादातर 'मेहमानों' के लिए खाना भी तैयार किया. 

Advertisement

पत्नी सारी कमाई डालती है घर के ग्रुप अकाउंट में
इतना ही नहीं, पत्नी अपनी सारी कमाई भी एक ग्रुप अकाउंट में डाल देती है. महिला ने यह भी कहा कि उसका पति टिंडर पर भी है ताकि वह और महिलाओं के साथ डेट पर जा सके. 

कुछ लोगों ने की महिला की जिंदगी की तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला को मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने महिला की लाइफस्टाइल को पूरी तरह सपोर्ट किया है. हालांकि, कई लोग महिला की जिंदगी से खुद को दूर बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेन्ट में लिखा कि आप ही वो वजह हो कि मैं अपने पार्टनर के साथ काफी खुले विचार शेयर कर पाता हूं.

Advertisement
Advertisement