scorecardresearch
 

हम अब भी UPA के साथ हैं: तृणमूल कांग्रेस

खुदरा में एफडीआई, एनसीटीसी और पेट्रोल दाम बढोत्तरी जैसे विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र का विरोध कर चुकी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह अब भी संप्रग के साथ है लेकिन वह जनता के मुद्दे उठाने में नहीं झिझकेगी.

Advertisement
X
सुदीप बंधोपाध्याय
सुदीप बंधोपाध्याय

खुदरा में एफडीआई, एनसीटीसी और पेट्रोल दाम बढोत्तरी जैसे विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र का विरोध कर चुकी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह अब भी संप्रग के साथ है लेकिन वह जनता के मुद्दे उठाने में नहीं झिझकेगी.

केन्द्र सरकार से हटने की किसी संभावना के बारे में पूछे जाने पर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा, ‘हम अब भी सरकार में हैं. लेकिन, जब भी लोगों के हितों की बात होती है, हम अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार हैं.’

उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चर्चाओं में आए ‘तीसरे मोर्चे’ में पार्टी के शामिल होने की संभावनाओं के बारे में बंधोपाध्याय ने कहा, ‘पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया है. इस संबंध में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ही कोई फैसला करेंगी.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद पश्चिम बंगाल की वित्तीय मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 15 मार्च को संसद के बाहर दो घंटे का धरना देंगे.

Advertisement
Advertisement