scorecardresearch
 

तौलिया लपेटकर सड़क पर निकली महिला, चलते फिरते बदले कपड़े, घूरते रहे लोग!

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई अजीबोगरीब कपड़े पहनकर सड़क पर चल देता है, तो कोई अपनी डांसिंग स्किल दिखाकर देखते ही देखते वायरल हो जाता है. ऐसे कई वीडियो सामने से गुजरते हैं, जहां लोग इंस्टा पर छा जाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं.

Advertisement
X
Photo Credit-@IngridOhara
Photo Credit-@IngridOhara

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर सड़क पर चल देता है, तो कोई अपनी डांसिंग स्किल दिखाकर देखते ही देखते वायरल हो जाता है.जहां लोग इंस्टा पर छाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो वाकई हैरान करने वाला है.

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला तौलिया लपेटकर बीच सड़क पर आ जाती है. तौलिए में इस महिला को लोग घूर-घूरकर देख रहे हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसे बीच सड़क पर तौलिया में आना पड़ा.

देखें वीडियो

इतना ही नहीं, साथ में वह अपना ट्रॉली बैग भी लिए हुए है, जिसमें उसके मेकअप और कपड़े हैं. सड़क पर हैरानी से महिला को हैरानी से देखने वालों को समझ नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है?

लाखों लोग देख चुके हैं ये वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इनग्रिड ओहारा (Ingrid Ohara) ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इनग्रिड तौलिया लपेटे हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उनके पास ट्रॉली बैग भी है. उन्होंने सिर पर भी तौलिया लपेट रखा है. काले रंग का चश्मा लगाकर वह बिंदास अंदाज में बस स्टैंड के पास पहुंचती हैं.

Advertisement

बस स्टैंड के पास खड़े मर्द उन्हें घूरते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसके बाद वह अपने बालों से तौलिया हटा देती हैं और मेकअप शुरू कर देती हैं. 

इनग्रिड ओहारा का ये वीडियो इंस्टा पर छाया हुआ है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. ओहारा का वीडियो देखकर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं. किसी का कहना है कि आखिर यही काम अगर कोई मर्द करता तो अब तक बवाल खड़ा हो जाता. किसी का कहना है कि लोग इंस्टा पर छाजाने के लिए क्या-क्या नहीं करते.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement