स्मार्टफोन के स्टाइलिश फोन केस अब एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं. आजकल, फोन केस बेहद खूबसूरत और एक से बढ़कर एक डिज़ाइन में उपलब्ध हैं. हर कोई चाहता है कि उसका फोन केस उसकी पर्सनैलिटी से मेल खाए और लोगों का ध्यान खींचे. आपने कई सेलेब्रिटी के अनोखे फोन केस देखे होंगे, जो अक्सर पपराजी के कैमरों में कैद हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं.
ऐसा ही एक फोन केस का वीडियो आपको हैरान कर देगा, जिसमें एक महिला के फोन केस में चींटियों का फार्म दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि चींटियां पारदर्शी कवर के अंदर बनी भूलभुलैया में घूम रही हैं, और महिला आराम से अपनी डेली लाइफ के काम कर रही है.
क्लिप की शुरुआत एक महिला से होती है, जो सफेद स्लीवलेस टॉप और जींस पहने एक बेंच पर बैठी है. वो अपने स्मार्टफोन पर किसी से बात कर रही है. जब कैमरा जूम करता है, तो आप उसके iPhone के कवर के अंदर चींटियों को घूमते हुए देख सकते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है-इस महिला के फोन केस में चींटियों का फार्म है.
देखें वीडियो
PETA ने किया रिएक्ट
इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन व्यूज बटोरे हैं. इसे @fuckjerry इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. PETA ने इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए लिखा-अगर ये चींटियां असली हैं, तो हम सच में हैरान हैं. यकीन नहीं होता कि हमें यह कहना पड़ रहा है, लेकिन कृपया चींटियों को अपने फोन के कवर से बाहर रखें.
एक अन्य यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- यह जानवरों के साथ दुर्व्यवहार है. फोन इस्तेमाल के दौरान काफी गर्म हो जाते हैं, बल्कि धूप में भी ये जल्दी गर्म हो जाते हैं. एक और यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा-अनावश्यक क्रूरता बर्दाश्त नहीं है, अन्य ने टिप्पणी की, लोग ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या-क्या नहीं करते.