इंदौर की एक नन्ही सी बच्ची ने सोशल मीडिया पर जादू बिखेर दिया है. इस वीडियो को देखकर लाखों दिल उसकी मासूमियत और अदाओं पर फिदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है, जिसमें यह छोटी बच्ची पारंपरिक राजस्थानी ढोल की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'श्री' नामक अकाउंट से शेयर किया गया था. इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची ने एक दुपट्टे से साड़ी की तरह पोशाक बनाई है और सिर पर नन्हा सा घूंघट भी ले रखा है. राजस्थानी 'ढोल थाली' डांस स्टेप्स को वह इतने सहजता और कॉन्फिडेंस से करती है कि देखने वालों का दिल खुश हो जाता है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल हो गया छोटी बच्ची का ये डांस
वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं. बच्ची के हाथों की हरकतों से लेकर उसके चेहरे के भाव तक, हर चीज इतनी प्यारी और प्रभावशाली है.
वीडियो में आप देखेंगे बच्ची ने पारंपरिक अंदाज में धीरे से अपना घूंघट आगे खींचा तो इस भाव ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया.
राजस्थानी 'ढोल थाली' डांस एक जीवंत लोकनृत्य है जो अक्सर शादियों और उत्सवों में देखा जाता है. इसमें ढोल की गूंज और उर्जावान स्टेप्स का समन्वय होता है, जिसे निभाना आसान नहीं होता. लेकिन यह छोटी कलाकार बिना किसी झिझक के पूरे आत्मविश्वास के साथ नृत्य करती है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पोस्ट को भरपूर प्यार दिया है. एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से उसने घूंघट लिया, मेरा दिल जीत लिया, वहीं एक अन्य ने कहा कि ये नन्ही दादी अम्मा तो क्यूटनेस की दुकान है .मैंने ये वीडियो पचास बार देखा है.