सोशल मीडिया पर कई अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देख एक पल के लिए कोई भी दंग रह जाए. कुछ ऐसा ही एक सांड का वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक सांड ने पूरी पार्टी को बर्बाद कर दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है - सांड के हमले के बाद डिस्को में फैली दहशत. यह वीडियो किसी पार्टी का है, जहां कई सारे मेहमान इकट्ठा हैं और सामने एक स्टेज पर नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा है.
शुरू में लोगों के बीच शांत खड़ा था सांड
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज के सामने जहां काफी सारे लोग खड़े हैं, वहीं बीच में एक बैल खड़ा है, जिसे रस्सी से बांधा गया है और वह शांत दिखाई दे रहा है. उस समय काफी महिलाएं और पुरुष भी जश्न में शामिल दिखाई दे रहे हैं. तभी अचानक गाना बजने के साथ ही बैल उछलने लग जाता है. इससे वहां अव्यवस्था फैल जाती है.
स्टेज पर चढ़ गया सांड
पार्टी में गाना एंज्वाय कर रहे लोगों के बीच अचानक अफरा-तफरी मच जाती है और सांड इधर-उधर भागते हुए ऑर्केस्ट्रा से सजे मंच पर चढ़ जाता है, जहां गाने-बजाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसके बाद सारे वाद यंत्रों और माइक को उखाड़ फेंकता है और लोगों पर भी हमला करने लगता है.
सांड के हंगामे से फैल गई दहशत
बैल की इस हरकत से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैली साफ दिखाई दे रही है. इसी दौरान वहां से कुछ दूरी पर खड़े किसी शख्स ने ये वीडियो बना लिया. चारों तरफ दौड़ रहे सांड से बचने के लिए बच्चे और महिलाएं भागने लगती हैं. चारों तरफ कुर्सियां बिखर जाती हैं और कुछ ही सेकंड में पूरा माहौल बदला हुआ दिखता है.
यह भी पढ़ें: AI रोबोट से शादी की, बीच में तलाक तक पहुंच गई थी बात... मगर अब इस वजह से खुश है ये महिला
किसी तरह लोगों ने सांड को किया शांत
किसी तरह कुछ लोग सांड को पकड़कर शांत करते हुए दिखाई देते हैं. इस तरह देखा जा सकता है कि कैसे पार्टी में खड़े रस्सी से बंधे सांड ने पूरे जश्न को बर्बाद कर दिया. इससे पार्टी में पूरी तरह से अव्यवस्था फैल जाती. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर कई तरह के फनी कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है - सांड ऐसा दिख रहा है, जैसे कह रहा हो - बंद करो ये सब. दूसरे यूजर ने लिखा है - सांड कह रहा है - क्यों तुमलोगों ने मेरा गाना बजाया. ऐसे ही कई मजेदार प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर आई हैं.