scorecardresearch
 

5 साल के बच्चे की छाती पर बैठी टीचर और... Kindergarten में मासूम के साथ टॉर्चर

वियतनाम के Ho Chi Minh सिटी में टी बो किंडरगार्टन की मालिक और टीचर, Lam Thi Bach Nga को बच्चें को साथ दुर्व्यवहार के मामले में पकड़ा गया है. 11 अप्रैल को स्कूल के सेक्योरिटी कैमरे की मदद से उन्हें बच्चे की छाती पर चढ़कर उसे फल खिलाते देखा गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

छोटे बच्चों को संभालना या पढ़ाना मुश्किल होता है और बच्चों की डील करने के लिए धैर्य की बहुत जरूरत होती है. इसलिए मासूम बच्चों के नखरों के जवाब में गुस्सा कर जाना बहुत बड़ी गलती होती क्योंकि ये उनके कोमल मन पर बुरा असर डालता है. यही वजह है छोटे बच्चों के किंडरगार्टन या स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर्स को खास ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन हाल में वियतनाम के एक किंडरगार्टन से एक महिला टीचर की डरा देने वाली तस्वीर सामने आई. 

फ्रूट खिलाने के लिए छाती पर बैठ गई टीचर

Ho Chi Minh सिटी में टी बो किंडरगार्टन की मालिक और टीचर, Lam Thi Bach Nga को 11 अप्रैल को स्कूल के सेक्योरिटी कैमरे की मदद से पकड़ा गया. न्यूज आउटलेट bodu365.cn के अनुसार सामने आए वीडियो में  Lam 5 साल के एक बच्चे को फ्रूट न खाने के लिए धक्का दे रही है और पीट रही है. हद तो तब हो जाती है जब वह उसकी छाती पर बैठकर उसे संतरा खिलाने की कोशिश करने लगती है.

आज में नींद में रोता है बच्चा

बच्चे की मां  थान होंग ने कहा- 'अपने बच्चे को दबाए गए और पिटते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. जब मैंने वीडियो क्लिप देखी तो मैं पूरी तरह कांप गई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे का फिजिकल हैल्थ अब स्टेबल है, लेकिन वह बेचैन और परेशान रहता है. वह अक्सर नींद में रोता है.'

Advertisement

थान होंग ने कहा- 'किंडरगार्टन के मैनेजमेंट ने एक बार हमें यह सुनिश्चित किया था कि यहां टीचर कभी भी बच्चों को नहीं मारते. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे बच्चे के साथ उसकी टीचर ऐसा दुर्व्यवहार करेगी. उसने कहा- मेरा बेटा तब तक घर पर रहेगा जब तक वह बेहतर महसूस नहीं कर लेता और स्कूल लौटने के लिए ठीक नहीं हो जाता.

दूसरे बच्चे को भी बुरी तरह पीटा

सीसीटीवी वीडियो में टीचर को दूसरे बच्चे को क्लास के एक कोने में धकेलते हुए भी देखा गया है. उसने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा और एक प्लास्टिक की चीज से उसके सिर पर मारा. साफ दिख रहा था कि टीचर उसे खिलौना तोड़ने की सजा दे रही थी. मामला सामने आने के बाद लोकल अथोरिटी ने किंडरगार्टन को अपना ऑपरेशन सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही यहां पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को दूसरी नर्सरी में शिफ्ट करने का भी सुझाव दिया है.

टीचर ने की मुआवजें की पेशकश

स्थानीय सरकारी अधिकारी लैम दिन्ह थांग ने कहा, 'हम मामले को गंभीरता से संभालेंगे और निश्चित रूप से कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी.' रिपोर्ट में कहा गया है कि टीचर ने पांच साल के लड़के के परिवार को मुआवजे की पेशकश करने की कोशिश की थी, लेकिन समझौता नहीं हुआ. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि टीचर को क्या सजा मिलेगी.

Advertisement

बता दें कि ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं. पिछले साल, दक्षिणी वियतनाम के ही डोंग नाई प्रांत में एक किंडरगार्टन टीचर को लंच ब्रेक के दौरान दो साल के लड़के के गाल और माथे पर 31 बार थप्पड़ मारने के लिए निलंबित कर दिया गया था. नर्सरी स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के मामले अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. पिछले साल अक्टूबर में, उत्तरपूर्वी चीन के लियाओनिंग प्रांत में एक किंडरगार्टन टीचर को एक बच्चे को अपनी उल्टी खाने के लिए मजबूर करने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया था.
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement