scorecardresearch
 

दिल की सुनो... महिला ने पति को दिया धोखा, फिर 21 साल बड़े शख्स से रचाई शादी

टेनेसी में रहने में ब्रैड और चेल्सी जब पहली बार मिले, तब दोनों शादीशुदा थे. दोनों वॉलमार्ट के एक स्टोर में काम किया करते थे. तभी इनके बीच अफेयर शुरू हो गया और इन्होंने अपने-अपने पार्टनर्स को धोखा दिया. चेल्सी उम्र में ब्रैड से 21 साल छोटी है, लोग अक्सर उसे ब्रैड की बेटी समझ लेते हैं.

Advertisement
X
महिला ने 21 साल बड़े शख्स से की शादी (तस्वीर- फेसबुक)
महिला ने 21 साल बड़े शख्स से की शादी (तस्वीर- फेसबुक)

अमेरिका के टेनेसी में एक महिला ने अपने पिता की उम्र के शख्स से शादी रचा ली और इसके लिए अपने पति से माफी मांगी है. उसका कहना है कि उसे ऐसा महसूस हो रहा है कि उसने अपने पति को धोखा दिया है, लेकिन दूसरी तरफ उसे इस बात की राहत भी है कि उसकी वो शादी खत्म हो गई, जिसमें वह खुश नहीं थी. 55 साल के ब्रैड डाउंस और 34 साल की चेल्सी 2012 में पहली बार मिले थे. चेल्सी का कहना है कि वह वॉलमार्ट स्टोर के हेयर सलून में काम करती थी और ब्रैड स्टोर मैनेजर थे. दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर है.  

जब ब्रैड और चेल्सी एक दूसरे के प्यार में पड़े, तब दोनों पहले से शादीशुदा थे. एक दिन चेल्सी को सलून में चींटियों की वजह से दिक्कत हो रही थी, तो उसकी इस समस्या का समाधान करने के लिए ब्रैड आए. जल्दी ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया, एक दिन दोनों पार्क में मिल रहे थे, तभी चेल्सी के एक रिश्तेदार ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, फिर चेल्सी के पास अपने पति को सच बताने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था. अफेयर के समय चेल्सी की दो साल की बेटी भी थी. 

बेटे के जन्म के बाद रचाई शादी

महिला ने 21 साल बड़े शख्स से की शादी (तस्वीर- फेसबुक)

इस वजह से चेल्सी को काफी खरीखोटी सुनने को मिली. 2014 में ब्रैड और चेल्सी का बेटा पैदा हुआ, जिसे लोग अक्सर उसका पोता समझ लेते हैं. इसके बाद दोनों ने 2017 में शादी रचा ली और तभी से खुशी-खुशी रह रहे हैं. ब्रैड की बेटी जेसिका उम्र में चेल्सी से महज दो साल छोटी है लेकिन वह अपने पिता के इस रिश्ते को स्वीकार कर चुकी है. वह चेल्सी को काफी सपोर्ट भी करती है.

Advertisement

चेल्सी का कहना है कि उसे खुद को माफ करने में काफी समय लग गया. अब उसने और ब्रैड ने अपने पूर्व पति और पत्नी, साथ ही भगवान से माफी मांगी है. चेल्सी कहती है, 'यह सुनने में बहुत अजीब लगता है लेकिन आपको अपने दिल की सुननी चाहिए, जो आप चाहते हैं, यह उसे अच्छे से जानता है. जीवन आपको जहां लेकर जा रहा है, वहां जाने से मत डरिए।'

Advertisement
Advertisement