अक्सर किसी लाइव टीवी शो या लाइव न्यूज में कुछ ऐसा हो जाता है जो अजीब होता है लेकिन लाइव टेलीकास्ट के चलते उसे बदला नहीं जा सकता. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें Boston 25 News की एक एंकर लाइव शो में न्यूज पढ़ रही थी. उसके साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि घिनाकर किसी को भी उल्टी हो जाए.
दरअसल, न्यूज एंकर लाइव टीवी पर गलती से एक मक्खी निगल लेने के चलते वायरल है. स्काईन्यूज़ के अनुसार, एंकर वैनेसा वेल्च पिछले सप्ताह एक न्यूज़कास्ट को लीड कर रही थीं. तभी उनकी निचली पलकों पर बैठी एक मक्खी नीचे गिरी और सीधे उनके मुंह में चली गई. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. क्लिप में वेल्च को चुपचाप न्यूज पढ़ते हुए मक्खी निगलते हुए देखा गया. वे कैमरे पर काफी प्रोफेश्नल होते हुए ऐसा व्यवहार कर रही थीं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है.
यह क्लिप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुई है. इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स में एंकर के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत प्रोफेश्नल, उसने कुछ रिएक्ट नहीं किया, कोई और होता तो धबरा जाता.'
बता दें कि लाइव टीवी पर ऐसा कुछ पहले भी हो चुका है.हाल में बोलिविया में पालतू जानवरों को एडाप्ट करने से जुड़े एक न्यूज सेग्मेंट में जो हुआ वह थोड़ा असहज करने वाला था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चैनल आरटीपी पर एक प्रसारण के दौरान घटी, जिससे न्यूज टीम और दर्शक दोनों पूरी तरह हैरान रह गए. ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में एंकर अपनी डेस्क पर बैठे प्यारे पपी को दुलारती दिख रही है. कार्यक्रम में वह लोगों को कुत्तों को एडाप्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इतने में पपी डेस्क पर ही पॉटी कर देता है.
ऐसे में लाइव टीवी पर घबराई हुई एंकर पल भर के लिए दूसरी ओर देखने लगती है, इतने में उसकी को-एंकर तुरंत उसे पेपर टावल देती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने मजे लेते हुए लिखा- कुत्ते ने ऐसा करके अपनी टेरीटरी मार्क की है. एक ने लिखा- लगता है उसने शायद शो से पहले कुछ ज्यादा ही खा लिया होगा.