scorecardresearch
 

सर्वगुण सम्पन्न महिला की कोई अवधारणा नहीं

यदि आप सर्वगुण सम्पन्न पत्नी तलाश रहे हैं, तो आपकी कोशिश व्यर्थ है.

Advertisement
X

यदि आप सर्वगुण सम्पन्न पत्नी तलाश रहे हैं, तो आपकी कोशिश व्यर्थ है. एक सर्वेक्षण में पता चला है कि सर्वगुण सम्पन्न महिला की कोई अवधारणा ही नहीं है.

दो हजार पुरुषों के बीच कराए गए सर्वेक्षण में एक भी ऐसा नहीं था जिसने अपनी पत्नी को एकदम सीधी-सादी कहा हो. 'डेली एक्सप्रेस' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि ज्यादातर पुरुषों ने अभिनेत्री चेरिल कोल को लगभग सर्वगुण सम्पन्नता के पैमाने के काफी करीब माना है, लेकिन वास्तविकता में वह भी पुरुषों की पसंद के पैमाने पर पूरी नहीं उतरतीं.

ब्रिटिश पतियों ने पत्नियों को 67 प्रतिशत सर्वगुण सम्पन्न माना. सौंदर्य विशेषज्ञ रेमिंगटन के अनुसार 10 में से 8 पुरुष यह मान चुके हैं कि आदर्श महिला की ख्वाहिश करना व्यर्थ है.

सर्वेक्षण में पांच प्रतिशत पुरुष चाहते थे कि उनकी जीवन संगिनी सर्वगुण सम्पन्न हो जबकि आधे पुरूषों का मानना था कि उनकी जीवनसंगिनी उनके लिए बिल्कुल सही है.

Advertisement
Advertisement