दंपति किसी न किसी मुद्दे पर साल में कम से कम 167 बार लड़ते हैं. यह बात एक अध्ययन में सामने आई.
ब्रिटेन के सबसे बड़े होटल ब्रांडों में से एक पीमियर इन की ओर से कराए गए एक अध्ययन में कहा गया कि ब्रिटेन में हर 10 में से एक दंपति सप्ताह में दो बार रात में जीवनसाथी के द्वारा पैदा की गई ध्वनि को लेकर लड़ते हैं.
समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के मुताबिक 20 फीसदी से अधिक दम्पति शोर के कारण हर रात दो घंटे की नींद गंवाते हैं. 10 फीसदी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर एक-दूसरे से अलग होने के बारे में भी सोच रहे हैं.