आपने शेर, बाघ, तेंदुए के शिकार करने वाले वीडियो तो खूब देखे होंगे. क्या आपने कभी जंगल में बाघ और अजगर को आमना-सामने होते देखा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, एक जंगल में जब बाघ और अजगर एक-दूसरे के रास्ते में आ गए. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
बाघ और अजगर के आमने-सामने वाला यह वीडियो वैसे दो साल पुराना है. लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दो साल पहले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखा गया था. लेकिन अब इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. सुशांत ऐसे ही रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ ने अजगर का रास्ता छोड़ा.'
जंगल में बाघ और अजगर का हुआ आमना-सामना
यह शानदार वीडियो कर्नाटक के नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. इसे 31 अगस्त साल 2018 में शूट किया गया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाग जंगल में घूम रहा है तभी उसके रास्ते में अजगर लेटा हुआ दिखाई देता है. दोनों एक-दूसरे को घूरते हैं, लेकिन बाघ अपना रास्ता बदल लेता है.
Tiger leaves the way to Python.. pic.twitter.com/87nGHbo0M0
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 21, 2020
हैरान कर देने वाला वीडियो
इस वीडियो को 21 जुलाई को पोस्ट किया गया था. इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई हजार लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.