जी हां, सिर्फ एक चूहे की वजह से गुरुवार को दिल्ली से मिलान जा रहे एअर इंडिया के विमान को वापस उतारना पड़ा. इस इंटरनेशनल फ्लाइट ने दिल्ली से गुरुवार दोपहर को लगभग दो बजे उड़ान भरी थी और शाम 5 बजे वापस दिल्ली आ गई.
दूसरी फ्लाइट का किया गया इंतजाम
इस फ्लाइट के यात्रियों के लिए एअर इंडिया ने दूसरे विमान का इंतजाम किया, तब जाकर फ्लाइट वापस शाम 6 बजे मिलान के लिए उड़ पाई. यह घटना एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-123 की है.
पाकिस्तान के एयरस्पेस में था विमान
सूत्रों के मुताबिक, ड्रीमलाइनर विमान में लगभग 200 मुसाफिर थे और विमान पाकिस्तान के ऊपर उड़ान भर रहा था कि कुछ यात्रियों और कैबिन क्रू मेंबर्स ने कैबिन में एक चूहे को देखा. इसके बाद विमान को वापस ले जाने का फैसला किया गया.
चूहे की पुष्टि नहीं हुई
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'गुरुवार को दिल्ली-मिलान फ्लाइट को चूहे के संकेत मिलने के बाद वापस दिल्ली लाया गया. हालांकि चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरक्राफ्ट को वापस बुलाया गया. एअर इंडिया सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देती है. हमारे इंजीनियरों की टीम घटना की जांच कर रही है. विमान में प्रक्रिया के मुताबिक दवाई का छिड़काव किया जाएगा.'