पुराने लोग कहा करते हैं कि चोरी का माल किसी को हजम नहीं होता. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया मुंबई में, जहां एक चोर ने महंगा नेकलेस चुरा तो लिया लेकिन पकड़े जाने के डर से इसे निगल गया. अब पुलिस 63 हजार कीमत के इस नेकलेस को चोर के शरीरे से निकालने के लिए उसे केले खिलाती रही.
30 साल के अनिल यादव ने चोरी के बाद 2.5 तोला सोने का मंगलसूत्र निगल लिया था. इस मंगलसूत्र में एक बड़ा पैंडेंट भी है. एक्सरे में पता चला है कि यह मंगलसूत्र यादव की छाती के पास भोजन नली में बुरी तरह फंस चुका था. डॉक्टर इस मंगलसूत्र को प्राकृतिक तरीके से यादव के शरीर से बाहर निकालना चाहते थे इसीलिए वो चोर को एक के बाद एक केले खिलाते रहे. कूल 96 केले खाने के बाद यह नेकलेस बाहर आया.
जानकारी के मुताबिक सियान के प्रतीक्षानगर में रहने वाली 52 वर्षीय राजर्षि मायंकर अपने घर की तरफ लौट रही थीं. उन्होंने एक 2.5 तोले का मंगलसूत्र पहन रखा था इसमें एक महंगा पैंडेंट भी लगा हुआ था जिसकी कीमत 63,000 बताई जा रही है. जब वो जीटीबी नगर स्टेशन के पास पहुंची, वाशी नाका क्षेत्र का रहने वाला यादव उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग गया . मायंकर मदद के लिए काफी चीखीं और भीड़ ने चोर का पीछा भी किया.
एपीआई राहुल पवार और उनकी पूरी टीम ने चोर का पीछा किया. काफी दूर पीछा करने के बाद यादव को पकड़ लिया गया. यादव को पुलिस के हवाले करने से पहले भीड़ ने उसे बुरी तरह से पीटा. पुलिस ने यादव की तलाशी ली लेकिन उसके पास मंगलसूत्र नहीं मिला. भीड़ में से एक ने बताया कि उसने यादव को कुछ खाते हुए देखा है. इसके बाद डॉक्टरों ने उसका एक्सरे किया जिसमे देखा गया कि उसकी भोजन की नली में मंगलसूत्र अटका हुआ है.