scorecardresearch
 

मंत्री का दामाद करता था गाड़ियों की चोरी

नवाब वारसी नाम का शातिर अपराधी अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. वारसी अपने गुर्गों के साथ मिलकर न सिर्फ गाड़ियों की लूटपाट में शामिल रहता था, बल्कि गाड़ियों को चोरी करके उसके नकली कागजात बनाकर भी गाड़ियों को बेचा करता था.

Advertisement
X

नवाब वारसी नाम का शातिर अपराधी अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. वारसी अपने गुर्गों के साथ मिलकर न सिर्फ गाड़ियों की लूटपाट में शामिल रहता था, बल्कि गाड़ियों को चोरी करके उसके नकली कागजात बनाकर भी गाड़ियों को बेचा करता था.

ट्रांस्पोर्ट विभाग से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाकर उन्हें बेचने की तैयारी में हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस धरपकड़ को अंजाम दिया और गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

हैरानी की बात तो ये है कि वारसी के ससुर उत्तराखंड में एक दर्जा प्राप्त मंत्री हैं. हांलाकि सूत्रों की मानें तो वारसी की आपराधिक गतिविधियों के ही चलते अब वारसी के अपने ससुराल में संबंध खत्म हो चुके हैं. वारसी और उसका गिरोह महंगी गाड़ियों और यहां तक ट्रकों को भी ना सिर्फ चोरी करते थे, बल्कि चोरी किए गए ट्रकों को खरीदकर उनको बेचा भी करते थे.

Advertisement

ये गिरोह इतना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरोह के बारे में एक सूचना बुलंदशहर इलाके में पुलिस के मुखबिर ने पुलिस तक पहुंचाई, लेकिन उसके बाद उस मुखबिर को गिरोह के बदमाशों ने जलाकर मार दिया.

पुलिस ने गिरोह के कब्जे से करीब 16 महंगी लग्जरी गाड़ियों के अलावा चोरी के दो ट्रक तक बरामद किए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े कुछ नए खुलासे तफ्तीश के दौरान सामने आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement