Short Woman And Teenage Boy Love Story: अमेरिका में रहने वाली 32 साल की सैसी केसी (Sassee Cassee) और उनके 19 साल के बॉयफ्रेंड ब्लेक (Blake) को आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह है सैसी कैसी की कद-काठी और उनका प्रोफेशन. दरअसल, सैसी सिर्फ 2 फीट 10 इंच की हैं, जबकि उनका बॉयफ्रेंड 5 फीट 7 इंच का है.
बता दें कि सैसी केसी बार में नौकरी करती है. लेकिन जबसे छोटे कद की सैसी ने अपने से 13 साल छोटे ब्लेक को बॉयफ्रेंड बनाया लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल
इस कपल का कहना है कि उन्हें अपने रिश्ते (Couple Relationship) को लेकर लोग ट्रोल करते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी हेट कमेंट का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके सैसी और ब्लेक एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. कपल एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. ब्लेक सैसी से शादी भी करना चाहते हैं.
ब्लेक का कहना है कि Sassee Cassee नरम दिल वाली महिला हैं. वो उन्हें खुश रखती है और यही उनके लिए बड़ी चीज है. ब्लेक के मुताबिक, उन्हें ना सैसी के कद से फर्क पड़ता है, ना उनकी ज्यादा उम्र से और ना ही उनके प्रोफेशन से.
रिश्ते पर महिला ने क्या कहा?
अपने रिश्ते को लेकर सैसी कहती हैं कि वो भी ब्लेक से बेहद प्यार करती हैं. ब्लेक उनका बहुत ध्यान रखते हैं. उनकी मुलाकात पिछले साल Facebook के जरिए हुई थी. सिर्फ एक महीने की डेटिंग के बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया. अब वे साल भर से साथ रह रहे हैं.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, सैसी जब छोटी थीं तब डॉक्टरों ने डायगनोस किया कि उन्हें Cartilage-Hair Hyperplasia है. ये ऐसी कंडीशन जिसमें हड्डियों की लंबाई नहीं बढ़ती, जिसके चलते इंसान का कद नहीं बढ़ता है. सैसी का कद भी सामान्य से बेहद कम है, लेकिन उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.
इंस्टाग्राम पर Sassee Cassee (sasseecassee89) के 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर हजारों-लाखों लोग रिएक्ट करते हैं.