
स्विमिंग पूल में इंटरनेशनल लेवल की तैराक डूबने लगीं, वो सांस नहीं ले पा रही थीं और बेहोश होने के कारण स्विमिंग पूल की तलहटी तक पहुंच गईं. इसी दौरान कोच एंड्रिया फ्यूंटेस (Andrea Fuentes) को लगा कि कुछ गड़बड़ है. वह तुरंत स्विमिंग पूल में कूदींं और अमेरिकी तैराक अनिता अल्वारेज (Anita Alvarez) की जान बचाई.
अनिता इंटरनेशनल तैराक हैं, वह बुडापेस्ट (हंगरी) में हो रही स्विमिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही थीं. इसी दौरान तैराकी करते हुए बेहोश हो गईं.

ऐसा क्या हुआ जो डूबने लगी तैराक?
कोच ने बताया कि जब आप अपनी तैराकी खत्म करते हैं तो आप सांस लेना चाहते हैं, क्योंकि आप काफी देर तक सांस रोकते हैं. लेकिन वो (अनिता) नीचे की तरफ जा रही थीं. इसके बाद मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है.
ऐसे में जितना तेज हो सकता था वह पानी के अंदर गईं और उनको खींचकर बाहर लाईं. फिर उन्होंने अनिता से कहा कि सांस लो और शांत रहो. इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यह घटना 22 जून को बुडापेस्ट के अल्फ्रेड हाजोस स्विमिंग कॉम्पलेक्स में हुई.

अनिता दो बार की ओलंपियन रही हैं. कोच एंड्रिया फ्यूंटेस ने कहा, अनिता सांस नहीं ले पा रही थीं, इसे देखकर वह डर गईं. लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है. डॉक्टरों ने भी अनिता के स्वास्थ्य की जांच की है, उनके सभी वाइटल्स (हार्ट रेट, ऑक्सीजन, शुगर लेवल, ब्ल्ड प्रेशर) सामान्य हैं.
देखें वीडियो