scorecardresearch
 

बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा, वीडियो हुआ वायरल

बुर्ज खलीफा के इमारत से नीचे का नजारा कैसे होता होगा. क्या वहां से जमीन, बाजार कैसा नजर आता होगा. कुछ ऐसे सवालों का जवाब मोहम्मद आकिब के इंस्टाग्राम वीडियो में देखने को मिल जाता है. 

Advertisement
X
Image Source-Pexel.com
Image Source-Pexel.com

अगर आपसे पूछा जाए कि बुर्ज खलीफा की पहचान क्या है - उसकी ऊंचाई या उसकी भव्यता? दुनिया की नजर में यह इमारत अपनी अद्वितीय बनावट और अद्भुत डिज़ाइन के लिए जानी जाती है. कई लोग दुबई जाकर बुर्ज खलीफा का दीदार कर चुके हैं, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ फोटो और वीडियो में देखा है. लेकिन हम आपको दिखाने जा रहे हैं, ऐसा वीडियो जो बुर्ज खलीफा को नहीं, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई से दुनिया का व्यूव दिखाता है.

बता दें,  इमारत 828 मीटर (2,717 फीट) ऊंची और 163 मंजिला है. इतनी ऊंची इमारत से नीचे का नजारा कैसे होता होगा. क्या वहां से जमीन, बाजार कैसा नजर आता होगा. कुछ ऐसे सवालों का जवाब मोहम्मद आकिब के इंस्टाग्राम वीडियो में देखने को मिल जाता है. 

देखें वीडियो

मोहम्मद आकिब ने इसी नजारे को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, क्योंकि यह एक ऐसा नजारा था जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सफेद बादलों से घिरा आसमान कुछ ऐसा लगता है जैसे ये अलग ही दुनिया हों.

वीडियो में बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से नीचे का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें सफेद बादल और नीला आसमान साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवक को बालकनी का दरवाजा खोलते और कैमरे को नीचे की ओर घुमाते हुए देखा जा सकता है. नीचे का दृश्य बादलों की दुनिया जैसा प्रतीत होता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.

इस वीडियो बहुत सारे कमेंट आने लगे. किसी को ऐसा लगा की दुबई की टॉप फ्लोर पर बारिश का भी असर नहीं होता होगा. क्योंकि सारे बादल तो उसके नीचे हैं.  किसी कमेंट करते हुए लिखा- अगर बादल नहीं होता तो नीचे का नजारा देखने लायक नहीं रहता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement