scorecardresearch
 

जब अमेरिका ने स्पेन में गलती से गिरा दिए 4 हाइड्रोजन बम, जानें फिर क्या हुआ था?

स्पेन में अमेरिका के एक बमवर्षक विमान से तीन हाइड्रोजन बम स्पेन के एक शहर में गिर गए. वहीं एक बम पास ही भूमध्यसागर में गिर गया, जो कुछ महीनों बाद मिल पाया.

Advertisement
X
परमाणु बम विस्फोट की सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
परमाणु बम विस्फोट की सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

एक वक्त ऐसा था जब परमाणु बम से लदे फाइटर जेट पूरी दुनिया के चक्कर लगाते रहते थे. ये दौर था शीत युद्ध का. इस चक्कर में कई ऐसे हादसे हुए जब अलग-अलग जगहों पर गलती से परमाणु बम और हाइड्रोजन बम गिर गए, कुछ तो कभी नहीं मिले. ऐसी ही एक घटना स्पेन में भी हुई थी.  

स्पेन में अमेरिका के एक बमवर्षक विमान से तीन हाइड्रोजन बम स्पेन के एक शहर में गिर गए. वहीं एक बम पास ही भूमध्यसागर में गिर गया, जो आजतक नहीं मिल पाया है. 17 जनवरी, 1966 को स्पेन के भूमध्यसागरीय तट पर एक B-52 बमवर्षक विमान KC-135 जेट टैंकर से गलती से टकरा गया. इसके परिणाम स्वरूप स्पेन के पालोमारेस शहर के पास तीन 70 किलोटन हाइड्रोजन बम नीचे गिर गए और एक समुद्र में जा गिरा.

दशकों तक पृथ्वी का चक्कर लगाते रहे थे परमाणु बम लदे विमान
शीत युद्ध के दौरान परमाणु हथियारों से लदे अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने दशकों तक लगातार पृथ्वी की परिक्रमा की. इस परिमाण के सैन्य अभियान में, दुर्घटनाओं का होना लाजिमी था. पेंटागन ने तीन दर्जन से अधिक दुर्घटनाओं को स्वीकार किया है, जिसमें बमवर्षक विमान या तो दुर्घटनाग्रस्त हो गए या रनवे पर आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए बम से परमाणु संदूषण हुआ या परमाणु हथियार का नुकसान हुआ.

Advertisement

इसे कहते हैं 'ब्रोकन एरो'
ऐसी परमाणु दुर्घटनाओं का जिक्र 'ब्रोकन एरो'के नाम से होता है, जिसमें परमाणु बम गलती से कहीं खो गए हो. ऐसी ही घटनाओं में से एक 17 जनवरी, 1966 को हुआ, जब एक बी-52 बमवर्षक विमान स्पेन के ऊपर केसी-135 जेट टैंकर से टकरा गया. बमवर्षक विमान सामरिक वायु कमान के दक्षिणी मार्ग पर नियमित हवाई चेतावनी मिशन पर था. जब वह उत्तरी कैरोलिना बेस पर लौट रहा था, तब उसने जेट टैंकर से ईंधन भरने का प्रयास किया. 

इंधन भरने वाले टैंकर जेट से टकरा गया था बमवर्षक विमान
इस दौरान फाइटर जेट B-52 टैंकर के ईंधन भरने वाले बूम से टकरा गया. इस वजह से बमवर्षक विमान फट गया और ईंधन में आग लग गई. वहीं KC-135 टैंकर जेट में भी विस्फोट हो गया. उसके चालक दल के सभी चार सदस्य मारे गए, लेकिन सात सदस्यीय B-52 फाइटर जेट के चालक दल के चार सदस्य पैराशूट से सुरक्षित निकलने में सफल रहे.

दुर्घटना के बाद नहीं मिला था एक बम
कोई भी बम आर्म्ड नहीं था, लेकिन धरती पर गिरे दो बमों में विस्फोटक सामग्रियों के प्रभाव के कारण फट गई, जिससे गड्ढे बन गए और पालोमारेस के खेतों में रेडियोधर्मी प्लूटोनियम बिखर गया. तीसरा बम सूखी नदी के तल में गिरा और बिना क्षतिग्रस्त हुए वहीं पर रहा. चौथा बम अज्ञात स्थान पर समुद्र में गिरा और उसका काफी समय तक पता नहीं चल पाया.

Advertisement

पालोमारेस, स्पेन का एक सुदूरवर्ती शहर है, जहां मछली पकड़ने और खेती करने वाले लोग रहते हैं. इस घटना के बाद जल्द ही यह इलाका लगभग 2,000 अमेरिकी सैन्य कर्मियों और स्पेनिश सिविल गार्डों से भर गया, जो मलबे को साफ करने और क्षेत्र को दूषित होने से बचाने के लिए अभियान में लग गए. 

कई टन मिट्टी अमेरिका ले जाकर किया गया था डिस्पोज
अमेरिकी कर्मियों ने विकिरण के अत्यधिक संपर्क को रोकने के लिए सावधानी बरती, लेकिन स्पेनिश श्रमिकों, जो ऐसे देश में रहते थे, जहां परमाणु प्रौद्योगिकी का अनुभव नहीं था, ने ऐसा नहीं किया. अंततः लगभग 1,400 टन रेडियोधर्मी मिट्टी और वनस्पति को डिस्पोज करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया.

दो महीने बाद मिला खोया हुआ बम
इस बीच, समुद्र में, 33 अमेरिकी नौसेना के जहाज खोए हुए हाइड्रोजन बम की खोज में लगे हुए थे.विशेषज्ञों ने यह गणना करने की कोशिश की कि बम कहां गिरा होगा, लेकिन प्रभावित क्षेत्र अभी भी प्रभावी खोज के लिए बहुत बड़ा था. अंत में, एक स्पेनिश मछुआरे ने के प्रत्यक्षदर्शी विवरण ने जांचकर्ताओं को एक मील के क्षेत्र में पहुंचाया. 15 मार्च को, एक पनडुब्बी ने बम को देखा, और 7 अप्रैल को इसे बरामद किया गया. यह क्षतिग्रस्त था लेकिन बरकरार था.

Advertisement

पालोमेरेस के लोगों पर परमाणु दुर्घटना के प्रभावों पर अध्ययन सीमित थे, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने अंततः उन निवासियों के लगभग 500 दावों का निपटारा किया, जिनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. चूंकि दुर्घटना एक विदेशी देश में हुई थी, इसलिए इसे अमेरिका की सीमाओं के भीतर हुई दर्जन भर या उससे अधिक दुर्घटनाओं की तुलना में इसका अधिक प्रचार हुआ.

अमेरिका के कई परमाणु बम अब भी हैं गुम
सुरक्षा उपाय के रूप में, अमेरिकी अधिकारी परमाणु हथियार दुर्घटनाओं की घोषणा नहीं करते हैं और कुछ अमेरिकी नागरिक अनजाने में विमान दुर्घटनाओं और आपातकालीन बम विस्फोटों के परिणामस्वरूप होने वाले विकिरण के संपर्क में आ सकते हैं. आज, दो हाइड्रोजन बम और एक यूरेनियम कोर जॉर्जिया के वासॉ साउंड, वाशिंगटन के पुगेट साउंड और गोल्ड्सबोरो, उत्तरी कैरोलिना के पास दलदली भूमि में अभी तक अनिर्धारित स्थानों पर पड़े हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement