scorecardresearch
 

हर दिन कमाता था एक लाख रुपया... 5 जगहों पर एक साथ नौकरी करने वाले सोहम पारेख का खुलासा

सोहम पारेख एक महीने में 30 से 35 लाख रुपये कमाता था. यानी वह हर दिन एक लाख रुपये कमा रहा था. अब सार्वजनिक रूप से सोहम ने सामने आकर स्वीकार किया है कि वह एक साथ कई स्टार्टअप के लिए फुलटाइम जॉब कर रहा था.

Advertisement
X
एक साथ कई जगहों पर जॉब करने वाला सोहम पारेख
एक साथ कई जगहों पर जॉब करने वाला सोहम पारेख

भारत का  सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहम पारेख इन दिनों सुर्खियों में है. वह एक साथ कई अमेरिकी स्टार्टअप कंपनियों में काम कर रहा था, जिसका अब भंडाफोड़ हो चुका है. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े करने लगे. इन सबके बीच सवाल ये उठता है कि आखिर सोहम की कमाई कितनी थी?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोहम की कमाई का भी खुलासा हो चुका है. वह एक साथ 5 जगहों पर काम करते हुए प्रतिदिन 1 लाख रुपये कमाता था. एक्स पर नोमिक एआई के सीईओ एंड्री मुल्यार के साथ बातचीत के माध्यम से भी जानकारी मिली, जिन्होंने पुष्टि की कि पारेख वहां काम करते थे. पारेख ने खुद बताया कि उन्होंने एक समय में चार जगह एक जैसी नौकरियां की, जिससे उन्हें हर महीने 30,000 से 40,000 डॉलर तक की कमाई होती थी.

हर महीने होती थी 30 से 35 लाख रुपये की कमाई
30 से 40 हजार डॉलर प्रति माह का मतलब है 30 से 35 लाख रुपये महीना यानी वह हर दिन एक लाख रुपये कमा रहा था. अब सार्वजनिक रूप से सोहम ने सामने आकर स्वीकार किया है कि वह एक साथ कई स्टार्टअप के लिए फुलटाइम जॉब कर रहा था. इस खुलासे से आईटी इंडस्ट्री में रिमोट जॉब के पैरामीटर और नैतिकता को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है. 

Advertisement

एक टेक शो में सोहम पारेख ने दिया इंटरव्यू
पारेख ने टेक शो TBPN पर एक इंटरव्यू के दौरान खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया, और आरोपों के पीछे की सच्चाई को खुले तौर पर स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि यह सच है. उन्होंने बताया कि मैंने जो किया है उस पर मुझे गर्व नहीं है। लेकिन, आप जानते हैं. कोई भी वास्तव में सप्ताह में 140 घंटे काम करना पसंद नहीं करता है.  मुझे मजबूरी में ऐसा करना पड़ा. क्योंकि मैं बेहद खराब वित्तीय परिस्थितियों में था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने बिना किसी दूसरे इंजीनियरों या AI उपकरणों की मदद से सभी सौंपे गए काम को व्यक्तिगत रूप पूरा किया. 

इसके अलावा आईटी इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोहम की कमाई को लेकर पोस्ट किया और बताया कि ऐसा करने वाला इस इंडस्ट्री में सिर्फ सोहम नहीं है.  

यह भी पढ़ें: एक साथ 5 जगह नौकरी की, US के कई CEO को दिया चकमा... कौन है सोहेम पारेख, जिनकी हर तरफ हो रही चर्चा

सुहैल दोशी नाम के एक सीईओ ने सबसे पहले लगाया था आरोप
सोहम के बारे में सबसे पहले प्लेग्राउंड एआई नाम के स्टार्टअप के सीईओ सुहैल दोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो एक साथ कई स्टार्टअप कंपनियों में काम कर रहे थे. इसके बाद ही सोहम के कार्यशैली को लेकर विवाद शुरू हुआ. 

Advertisement

फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा नाम
फिर कई स्टार्टअप्स के सीईओ ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि सोहम उनके साथ काम कर रहा था या फिर उनके यहां इंटरव्यू दिया था, या फिर वह उन्हें जॉइन करने वाला था.  इसके सोशल मीडिया पर सोहम को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी वायरल होने लगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement