scorecardresearch
 

कबाब खाने में जल्दबाजी की तो अटकी सांसें, मॉडल की गई जान!

कबाब और चावल खाने में जल्दीबाजी की तो एक मॉडल की सांसें अटक गई. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 2 महीने तक उनका इलाज चला और अब उनकी मौत हो गई है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर अरिसारा के 15 लाख फॉलोअर्स (Credit- Arisara Karbdecho/Instagram)
इंस्टाग्राम पर अरिसारा के 15 लाख फॉलोअर्स (Credit- Arisara Karbdecho/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम पर मॉडल के 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर
  • 27 साल की उम्र में मॉडल की हुई मौत

कबाब खाने की वजह से थाईलैंड की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और मॉडल अरिसारा कारबदेचो का दम घुटने लगा. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. 2 महीने तक लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद अब उनकी मौत हो गई है.

27 साल की सोशल मीडिया स्टार की मौत की खबर की पुष्टि, परिवारवालों और दोस्तों ने की है. अरिसारा की दोस्त Sirikanda Chaiburut ने फेसबुक पर कहा- अरिसारा को जानने वाले सभी लोग उदास हैं. वह जवान और खूबसूरत थी.

अरिसारा को एलिस के नाम से भी जाना जाता था. उन्हें इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अपनी फोटोज पोस्ट कर के उन्होंने ऑनलाइन पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

अरिसारा की 57 साल की मां सुपिचा ने कहा कि वह बहुत बिजी थी. वह किसी काम के लिए जा रही थी. जल्दबाजी में पारंपरिक थाई खाना पोर्क कबाब और राइस खा रही थी. इसी दौरान मीट का एक टुकड़ा उनके गले में फंस गया. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

Arisara Karbdecho

अरिसारा की हालत देखकर डॉक्टरों ने कहा कि उन लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचे में 9 मिनट की देरी कर दी और उनके दिमाग में बहुत देर तक ऑक्सीजन सप्लाई रुकी रही.

Advertisement

मार्च में घटना के कुछ दिनों पहले ही अरिसारा ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. उस पोस्ट पर उनके हजारों फैंस ने कमेंट किया है. वहां लोग इस मॉडल को श्रद्धांजलि भी देते दिख रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alicebambam (@alicebambam)

अरिसारा की मां ने कहा- मैं सभी टीनएजर्स को कहना चाहती हूं कि वह लोग अपने स्वास्थ्य का अच्छे ख्याल रखें. खाना समय पर खाएं और आराम पर भी पूरा ध्यान दें.

अरिसारा की मां ने आगे कहा- अगर मैं उसके साथ होती, तो यह ट्रेजेडी होती ही नहीं. और मैं नहीं चाहती कि इस तरह की चीज किसी और के साथ या किसी भी परिवार के साथ हो.

Advertisement
Advertisement