प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार स्मार्ट सिटी के बारे में बात करते दिखते हैं. अपने चुनावी भाषणों में भी मोदी ने देशवासियों को 100 स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था.
भारत में स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर सिंगापुर ने मोदी सरकार के सामने इच्छा भी जाहिर की है. मोदी सरकार ने भारत में टियाजिन नॉलेज सिटी जैसी स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अपनी रुचि दिखाई है.
सिंगापुर के विदेश मंत्री के षणमुगम ने एक समाचार पत्र से बताया कि मोदी स्मार्ट सिटी में पोर्ट मैनेजमेंट, स्किल डेवलपमेंट,पानी के इंतजाम को लेकर काफी गंभीर हैं. षणमुगम ने मोदी सरकार को ये विश्वास दिलाया है कि सिंगापुर की तकनीक और अनुभव भारत के साथ साझा करेंगे.
सिंगापुर ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के बीच 7 ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने की इच्छा जताई है.
जानिए स्मार्ट सिटी के बारे में
1.चीन में टिनजियांग नॉलेज सिटी समेत सुहो, गोंजो, सिहॉन स्मार्ट सिटी हैं.
2. अहमदाबाद एयरपोर्ट से 18 किलोमीटर की दूरी पर द गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक (गिफ्ट) सिटी मोदी के प्रोजेक्ट की पहली सिटी हो सकती है.
3. रिपोर्ट के अनुसार, 70 हजार करोड़ का ये प्रोजेक्ट 886 एकड़ में फैला होगा. 2011 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 10 साल लगेंगे.
4. इन प्रोजेक्ट्स के जरिए 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रुप से और 5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलने का वादा किया गया है.
5. इन स्मार्ट सिटी में घरों से निकलने वाले कूड़े-कचड़े को पाइपलाइन के जरिए सीधे वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा. सिटी के अंदर ही रोज के काम को व्यवस्थित करने के लिए इनफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन सेंटर भी बनाया जाएगा.
6. 2,500 स्मार्ट सिटी में काम करनेवाली आईबीएम के अनुसार, एक स्मार्ट सिटी के अंदर किए जानेवाले काम के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
7. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था. लेकिन इतनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करीब 20 से 30 साल लग सकते हैं. इसीलिए सबसे पहले दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर पर 7 स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी.
8. किसी भी स्मार्ट सिटी में सूचना तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है.सेंसर,कैमरे, वायरलैस उपकरणों, डाटा सेंटर बनाए जाते हैं. स्मार्ट सिटी को बनाते वक्त इसे इको फ्रेंडली भी बनाया जाता है. स्मार्ट सिटी में ऊर्जा बचाने के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाते हैं.