आपके होश उड़ जाएंगे जब आप दो दिन के बच्चे को गर्दन से पकड़कर जबरदस्ती चलाती इस महिला को देखेंगे. ये महिला झाड़-फूंक से बच्चे के बुखार का इलाज करने के लिए ऐसा कर रही है. असम के एक गांव में मौजूद दर्जनों लोग महिला के इस कारनामे का तमाशा देख रहे हैं.
पचास साल की इस महिला के पास इस बच्चे को उसके माता-पिता बुखार का इलाज करवाने के लिए लाए थे. महिला ने बच्चे के मां-बाप से उसके कपड़े उतारने के लिए कहा और इस रस्म को शुरू किया. इस घिनौने काम का तमाशा देख रहे लोगों में से एक ने इस पूरे वाकये की वीडियो बना ली. जिसमें बच्चे को रोते बिलखते देखा जा सकता है.
वीडियो बनाने वाले ने इसे मोरीगांव के अधिकारियों से साझा किया जिन्होंने इसे तत्काल पुलिस को दिखाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत सुधरने लगी है.
सूत्रों की माने तो इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें वो झाड़-फूंक करने वाली महिला भी शामिल है. साथ ही सरकारी अफसरों ने गर्भवती महिलाओं को चेताया है कि वो इस तरह की कुरीतियों में हिस्सा न लें.