लॉटरी जीतकर या विरासत में पैसा हासिल करने वाले ज्यादातर लोग इसे संभालने में दिक्कतों का सामना करते हैं. उन्हें पैसे को बढ़ाने और उसे मैनेज करने में भी खासा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे का कारण ये है कि उन्हें ये पैसा बिना पसीना बहाए और बिना संघर्ष किए ही मिल जाता है. लेकिन जो लोग अपने दम पर करोड़पति बनते हैं, वो जानते हैं कि पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करना है. वो थोड़ी रकम को भी बड़ी रकम में तब्दील कर देते हैं. एक ऐसे ही करोड़पति शख्स ने लोगों को कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं. उसने ये बताया कि वो कौन सी 3 चीजें हैं, जिस पर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए.
याहू की रिपोर्ट के अनुसार, स्प्रेड ग्रेट आइडियाज नामक कंपनी के फाउंडर और सीईओ ब्रायन क्रेन ने कुछ जरूरी बातें बताई हैं. उन्होंने चार अन्य मल्टी-मिलियन कंपनी को लॉन्च करने में भी मदद की. उनके लाइफस्टाइल को देखकर कोई उनकी संपत्ति का अंदाजा नहीं लगा सकता. उनका कहना है, 'मैंने अपनी इंटरप्रेनयोरशिप यात्रा में बहुत पहले ही ये समझ सिया था कि बिना संतुलन के फिजूलखर्ची करना आपको कंगाल बना सकता है. जब मैंने अपने 20 के दशक में पहली कंपनी बेची, तब मैंने निवेश करने के लिए कुछ बेवकूफी भरे फैसले लिए, जिससे मैं दिवालिया होने की करीब पहुंच गया था. लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ये सब तेजी से सीखा.'
उन्होंने ऐसी तीज चीजें बताई हैं, जिन पर कभी पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. ये तीन चीजें हैं- डिजाइनर लग्जरी ब्रांड, लग्जरी घर, मनोरंजन और अत्यधिक आराम पर आने वाला खर्च. उन्होंने कहा कि महंगे रेस्टोरेंट में खाना या बड़े ब्रांड के कपड़े पहनकर तस्वीरें क्लिक करवाना आपको सोशल मीडिया पर ही अच्छा लगेगा. लेकिन असल में ये एक तरह से फिजूलखर्जी है. जिससे आप बेमतलब अपना पैसा बर्बाद कर रहे हैं.