scorecardresearch
 

सऊदी के शहजादे का 21.3 अरब डॉलर का 'उड़न महल'

एयरबस अगले वर्ष सऊदी अरब के अरबपति शहजादे अल वालिद बिन तलाल को उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए 'उड़न महल' ए380 ' सुपरजम्बो को सौंपेगा.

Advertisement
X
ए380  सुपरजम्बो
ए380 सुपरजम्बो

एयरबस अगले वर्ष सऊदी अरब के अरबपति शहजादे अल वालिद बिन तलाल को उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए 'उड़न महल' ए380 ' सुपरजम्बो को सौंपेगा.

विश्व के इस सबसे बड़े विमान की आपूर्ति अल वालिद को अगले वर्ष होने की संभावना है. इस सौदे की कीमत 21.3 अरब डॉलर आंकी जा रही है. शहजादे के इस उड़नमहल में फोर पोस्टर बेड, पांच बड़े-बड़े शयनकक्ष, प्रार्थना कक्षा, तुर्की तरीके का स्नानागार, एक रॉल्स रॉयस कार रखने की जगह, एक बड़ा बोर्डरूम और कंसर्ट हॉल बना है.

एयरबस के मध्यपूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष हबीब फकीह ने दुबई में उड्डयन क्षेत्र से सम्बधित सेमिनार के दौरान कहा कि विमान अगले वर्ष सऊदी शहजादे को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'ए380 की अगले वर्ष 2013 में आपूर्ति करने की योजना है.'

Advertisement
Advertisement