Sajad Gharibi vs Martyn Ford: ईरान के रेसलर साजाद घरीबी (Sajad Gharibi ) अलग तरीके से Martyn Ford के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटे हैं. Sajad Gharibi ने अपनी तैयारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम (Sajad Gharibi instagram video) पर पोस्ट किया है. जिसमें वह एक ही धक्के में चारों लोगों को चित्त कर देते हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जो वीडियो Sajad Gharibi ने पोस्ट किया है, उसका कैप्शन है, शांति में खूब मेहनत करो. Martyn Ford को इशारों-इशारों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सुंदर लड़के अपना अच्छा समय बिता लो. मैं लंदन आ रहा हूं. Sajad Gharibi को लोग Iranian hulk के नाम से भी जानते हैं. Martyn Ford को दुनिया का सबसे डरावना शख्स (World's scariest man) कहा जाता है.
अब ईरान का मुक्केबाज Sajad 'the Iranian Hulk' Gharibi इस खास तरह से तैयारी क्यों कर रहे हैं तो इसके पीछे की कहानी आपको बता देते हैं. दरअसल, उनकी दुनिया के सबसे डरावने शख्स में शुमार Martyn Ford से फाइट (Martyn Ford vs Sajad Gharibi ) होने वाली है.
डेली स्टार के मुताबिक, ईरानी मुक्केबाज Sajad Gharibi, Martyn Ford से होने वाले मुकाबले के लिए जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं. वह जिम में पांच घंटों तक जमकर तैयारी करने में जुटे हुए हैं. Martyn Ford के जहां इंस्टाग्राम पर 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वहीं Sajad Gharibi के हाल में बढ़कर 7 लाख फॉलोअर हुए हैं. दोनों के बीच O2 Arena में अप्रैल में मुकाबला होगा.
दरअसल, Sajad Gharibi जो वीडियो इंस्टा पर पोस्ट कर रहे हैं. उसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक वीडियो में तो वह बर्तन को अपने हाथों के बीच में दबाकर उसका कचूमर निकाल देते हैं.
Martyn Ford vs Sajad Gharibi में कौन ताकतवर?
इस मुकाबले की बात की जाए तो ब्रिटिश बॉडी बिल्डर Martyn Ford भी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं. वहीं Sajad Gharibi भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. Sajad Gharibi की लंबाई 6 फुट 2 इंच है और वजन 177 किलो है. वहीं फोर्ड का वजन 145 किलो है. हालांकि Martyn Ford की लंबाई 6 फुट 8 इंच है. ऐसे में Martyn Ford को लंबाई का फायदा मिल सकता है. Martyn Ford कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें Fast & Furious 9, Kingsman: The Golden Circle शामिल हैं.