scorecardresearch
 

'मैं तेरी बाहों के...' IPS ने शेयर किया ऐसा VIDEO, लोग बोले- पूरा सुनवाइए...

वायरल वीडियो पर एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ने अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया है. यूजर्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
रिटायर्ड IPS ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर)
रिटायर्ड IPS ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व IPS ने शेयर किया बच्चों की गायकी का वीडियो
  • लोगों ने गायकी को सराहा

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ दिलचस्प चीजें वायरल होती रहती हैं. इस कड़ी में छोटे बच्चों का एक ग्रुप बॉलीवुड फिल्म धड़कन (Dhadkan Movie) का एक गाना गाकर सुर्खियां बटोर रहा है. उनके वीडियो पर अब एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ने अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया है. 

बता दें कि रिटायर्ड IPS ऑफिसर का नाम आरके विज है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. विज छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो को रिट्वीट किया और धड़कन फिल्म के गाने की एक लाइन लिखी- 'मैं तेरी बाहों के झूले में पली बाबुल...'

आरके विज ने बच्चों की सिंगिंग की तारीफ करते हुए कहा- 'ब्यूटीफुल लाइंस, भावपूर्ण ढंग से गाया गया.' कई यूजर्स ने भी बच्चों की गायकी की तारीफ की है. 

क्या है वीडियो में? 

दरअसल, रिटायर्ड IPS ऑफिसर द्वारा शेयर की गई क्लिप में एक बच्चा धड़कन फिल्म का 'दूल्हे का सेहरा..' गाना गाते हुए नजर आ रहा है. बाकी के दो बच्चे और एक बच्ची गाने में उसका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बच्चे के हाथ में गिटार है. उनकी गायकी ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि बच्चों के वीडियो को इससे पहले यूट्यूब चैनल Apna TV Show पर शेयर किया गया था. जहां उसे 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों यूजर्स ने कमेंट्स कर बच्चों की गायकी की तारीफ की है.

Advertisement
Advertisement