भारत के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा समूह की ओर से बयान जारी कर रतन टाटा के निधन की पुष्टि की. इस खबर के बाद राजनीतिक नेता से लेकर बिजनेस जगत के दिग्गज तक ने उन्हें याद किया, और उनको श्रद्धांजलि दी.
रतन टाटा की शख्सियत का दायरा सिर्फ बिजनेस तक नहीं बांधा जा सकता था; वे एक ऐसे शख्स थे जिनकी सोच और दायरा इंसानियत, परोपकार और समाज सेवा तक फैला हुआ था. वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे और समाज को बेहतर बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
जब जमीन पर बैठे रतन टाटा को महिला ने कह दिया था 'छोटू'
आज उनके दुनिया में नहीं रहने पर सोशल मीडिया पर कई ऐसे ही किस्से वायरल हो रहे हैं. उनकी इंसानियत की एक छोटी लेकिन प्रभावशाली घटना 2020 की है. जब रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर वापसी की और 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर पोस्ट किया, तब एक महिला ने उन्हें 'छोटू' कहकर बधाई दी. इस पर कुछ यूजर्स ने महिला को असभ्य कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
देखें वायरल पोस्ट
तब रतन टाटा ने ऐसे किया महिला का बचाव
लेकिन रतन टाटा ने इस ट्रोलिंग का समर्थन करने के बजाय, उस महिला की ओर से जवाब दिया. उन्होंने लिखा-हम सभी के भीतर एक बच्चा होता है. कृपया इस युवती का सम्मान करें. रतन टाटा की यह जवाब आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उनकी सरलता और करुणा का एक और उदाहरण है. रतन टाटा की यह विनम्रता और दूसरों के प्रति उनका आदर आज भी सभी के दिलों में जिंदा है.
सोशल मीडिया पर इस वक्त #RatanTata ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिये से आम जनता से लेकर दुनियाभर के नेता, उद्योगपति और सेलिब्रिटी, 'भारत के रत्न' को नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहे हैं. किसी ने उन्हें सादगी की मिसाल बताया, तो कोई कह रहा है कि वे दिखावे से दूर रहने वाले इंसान थे.