बीते 9 अगस्त को ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था. स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया था. अब 'द मिरर' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ब्राजील की महिला ने इस हादसे से एक दिन पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी. ये भविष्यवाणी उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की थी.
दुर्घटना के बाद महिला ने एक दिन पुराने अपने लाइव सेशन का वो वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया जिसमें उसे प्लेन क्रैश के बारे में बताया था.'द साइकिक ऑफ द स्टार्स' के नाम से मशहूर ब्राजीलियाई इंफ्लूएंसर Chaline Grazik ने पिछले गुरुवार (8 अगस्त) को एक इंस्टाग्राम लाइवस्ट्रीम किया था. उन्होंने अपने 15 मिलियन फॉलोअर्स को विमान गिरने के अपने विजन के बारे में बताया था.
वीडियो में Chaline कहती है- यदि आप साओ पाउलो, रियो डी जनेरियो, कूर्टिबा या रियो ग्रांडे डो सुल से हैं, तो प्रार्थना करना शुरू करें. मैं इन दिनों एक विमान को यहां गिरते हुए देख रही हूं, जिसमें कई लोग सवार है. उन्होंने आगे कहा कि 'जो कुछ मैंने देखा वह ऐसा है मानो भगवान मुझे कुछ दिखाना चाहते हों.' यह भविष्यवाणी 8 अगस्त को ही की थी जबकि हादसा 9 अगस्त को हुआ.
9 अगस्त को गिरते हुए विमान का वीडियो सब जगह वायरल हुआ और वो भी साओ पाउलो में ही.
ब्राज़ील और सोशल मीडिया पर काफी फेमस चैलिन ने इस साल की शुरुआत में भविष्यवाणी की थी कि ब्राजील का शहर रियो डी जनेरियो जल्द ही 'पानी में डूब जाएगा'. उसने कहा 'मैं पिछले कुछ समय से इस त्रासदी के बारे में बात कर रही हूं, पानी रियो डी जनेरियो को निगल जाएगा जैसे कि यह सुनामी हो, कुछ ऐसा जो मैंने अपने सपनों में बार-बार देखा है.'