scorecardresearch
 

डायनासोर युग से भी पहले का जीव धरती पर मिला, हैं 3 आंखें

पहाड़ों में घूम रहे एक शख्स को बहुत ही दुर्लभ जीव दिखे हैं. इन जीवों की तीन आंखें हैं. छोटी आंख दोनों बड़ी आखों के बीच में है. छोटी आंख में फोटोरिसेप्टर्स हैं जो लाइट डिटेक्ट करने में मदद करती है. ये जीव धरती पर डायनासोर से भी पहले से अस्तित्व में हैं.

Advertisement
X
डायनासोर युग से भी पहले के जीवित जीव मिले (Credit- Wupatki National Monument/Facebook)
डायनासोर युग से भी पहले के जीवित जीव मिले (Credit- Wupatki National Monument/Facebook)

एक टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने आए कुछ लोगों को पृथ्वी पर 55 करोड़ साल पहले से अस्तित्व में रहे जीव मिले हैं. वे लोग अमेरिका के एरिजोना के फेमस पहाड़ों ‘द वेव’ के बीच घूम रहे थे. उन्हें वहां एक पोखर दिखा. इसमें उन्हें बहुत सारे ऐतिहासिक ट्रायओप्स (छोटी-छोटी जलीय जीव जो डायनासोर के युग के हैं) मिले. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जीव पानी में तैरते दिखते हैं.

29 साल के अदार लीबोविच उस पहाड़ों के बीच घूम रहे थे. तभी उनकी नजर एक अजीबोगरीब जीव पर पड़ी. वह वहां मौजूद एक पोखर में तीन-आंखों वाला जीव देखा. अदार पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं.

अदार ने उस जीव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. लिखा- मैं बहुत कंफ्यूज था. मैं एक रेगिस्तान के बीच में था और वहां मौजूद एक पोखर में मुझे जिंदा जीव मिल गया. ये कैसे संभव हो सकता है. उनके अंडों को सालों तक अकेला छोड़ा जा सकता है और एक बार पानी से अंडों का संपर्क होते ही उसके अंदर का जीव बाहर आ जाता है.

इन जलीव जीवों को ग्रीक में ‘तीन-आंखों’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द पर ट्रायओप्स नाम दिया गया है. इन जीवों के दो बड़ी और एक छोटी आंख हैं. छोटी आंख दोनों बड़ी आखों के बीच में है. छोटी आंख में फोटोरिसेप्टर्स होते हैं जो लाइट डिटेक्ट करने में मदद करती है.

Advertisement
द वेव

ट्रायओप्स को ‘डायनासोर श्रिम्प’ भी कह जाता है. क्योंकि 36 करोड़ साल से 43 करोड़ साल के बीच डेवोनियन पीरियड से लेकर अब तक उनकी बाहरी दिखावट में बहुत कम बदलाव आए हैं. 10 करोड़ साल पहले डायनासोर के अस्तित्व में आने से पहले भी ये ट्रायओप्स इस पृथ्वी पर मौजूद थे.

ट्रायओप्स का वीडियो शेयर करते हुए अदार लीबोविच ने लिखा- हमलोग बहुत किस्मतवाले हैं कि हम इस दुनिया का हिस्सा हैं. जहां ट्रायओप फिश जैसे जीव, मौजूद जानकारी के मुताबिक इस ग्रह पर सबसे लंबे समय से हैं.

triops

द वेव 19 करोड़ साल पुराना फॉर्मेशन है. यह बालू के टीलों से बने हैं, जो समय के साथ पत्थर बन गए.

Advertisement
Advertisement