scorecardresearch
 

शादी के दिन दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, लौटे मेहमान, लेकिन...

शादी के दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद शादी समारोह को कैंसिल करना पड़ा. कपल को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुल्हन ने लड़के को दिया जन्म
  • शादी टलने की वजह से हुआ लाखों का नुकसान

शादी के दिन ही दुल्हन ने बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद शादी कैंसिल करनी पड़ी और कपल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. मेहमानों को भी वापस लौटाना पड़ा. दरअसल, दुल्हन पहले से प्रेग्नेंट थीं और डिलीवरी डेट 1 महीने बाद था. लेकिन महिला ने समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया.

मामला स्कॉटलैंड के स्टर्लिंगशायर का है. गार्टमोर विलेज हॉल में 200 मेहमान हेयरड्रेसर रेबेका मैकमिलन और निक चीथम की शादी के लिए इकट्ठा होने वाले थे. लेकिन शादी से कुछ घंटों पहले ही रेबेका को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) शुरू हो गया.

32 साल की रेबेका ने कहा- सभी दुल्हन चाहती हैं कि शादी का दिन उनके लिए यादगार हो. बेटे रोरी चीथम ने हमारे लिए इस दिन को बहुत ही यादगार बना दिया. हमलोग शादी नहीं कर पाए लेकिन हमें बहुत खूबसूरत बेटा मिला.

Rebecca Macmillan

रेबेका ने 36 साल के निक के साथ जुलाई 2021 में इंगेजमेंट की थी. उन दोनों ने यह फैसला ऑनलाइन मुलाकात के बाद 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद लिया था. 21 मई को दोनों की शादी थी. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी.

Advertisement

जब रेबेका को पता चला कि वह प्रेग्नेंट है और 20 जून को बच्चे का जन्म होगा. तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. रेबेका ने कहा- हम लोग शादी की डेट को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन कोरोना पेंडेमिक के बाद हमने यह महसूस किया कि लाइफ बहुत छोटी और अप्रत्याशित है. तो हमें शादी कर ही लेनी चाहिए.

Rebecca Macmillan

रेबेका ने माना कि उन्हें यह फील होने लगा था कि बच्चे का जन्म समय से पहले हो सकता है. उन्होंने कहा- शादी के एक दिन पहल मैं उठी तो मुझे सबकुछ ठीक लग रहा था. हमलोगों ने दिनभर हॉल में सारी तैयारियां की. शाम तक मैं पागल होने लगी थी, तो दाई को बुलाया गया. उसने आकलन किया और कहा कि मैं ठीक हो जाऊंगी. हमलोगों ने प्री-वेडिंग डिनर किया और सब लोग सोने चले गए.

रेबेका जब अगली सुबह उठी तो उसे लेबर हुआ. जिसके बाद वह हॉस्पिटल गईं. इस दौरान परिवार के दूसरे लोगों ने मेहमानों और वेडिंग सप्लायर्स को शादी कैंसिल होने की खबर दी. बाद में रेबेका ने बच्चे को जन्म दिया. उसका नाम रोरी इयान विलियम चीथम रखा गया है.

Rebecca Macmillan

शादी के कुछ घंटों पहले उसे कैंसिल करने की वजह से कपल को करीब 12 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा होगा. हालांकि, कपल को उम्मीद है कि आने वाले समय में वह शादी करेंगे. 

Advertisement

रेबेका ने कहा- हमने थोड़े पैसे जरूर गवां दिए हैं लेकिन बेटे के जन्म की खुशी अनमोल है.

Advertisement
Advertisement