scorecardresearch
 

प्लास्टिक सर्जरी से ऐसा बदला चेहरा, पासपोर्ट फोटो से नहीं हुई पहचान, एयरपोर्ट पर रोकी गई सेलिब्रिटी

दुनियाभर में खूबसूरत दिखने की चाह में प्लास्टिक सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ा है. कई बार यह कॉस्मेटिक सर्जरी आपको हद से ज्यादा खूबसूरत बना देती है, तो वहीं कुछ मामलों में यह चेहरे के नैन-नक्शे बिल्कुल ही बदल देती है, लेकिन क्या ऐसी सर्जरी आपकी पहचान ही बदल देती है? हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है.

Advertisement
X
प्लास्टिक सर्जरी से ऐसा बदला चेहरा, पासपोर्ट फोटो से नहीं हुई पहचान (Image Credit-gessica)
प्लास्टिक सर्जरी से ऐसा बदला चेहरा, पासपोर्ट फोटो से नहीं हुई पहचान (Image Credit-gessica)

दुनियाभर में खूबसूरत दिखने की चाह में प्लास्टिक सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ा है. कई बार यह कॉस्मेटिक सर्जरी आपको हद से ज्यादा खूबसूरत बना देती है, तो वहीं कुछ मामलों में यह चेहरे के नैन-नक्शे बिल्कुल ही बदल देती है, लेकिन क्या ऐसी सर्जरी आपकी पहचान ही बदल देती है? हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया.

ब्राजीलियाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और नेटफ्लिक्स स्टार गेसिका कयाने के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनकी खूबसूरती ने उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ परेशानी में डाल दिया, क्योंकि उनका पासपोर्ट फोटो उनका प्रेजेंट लुक से काफी अलग था.

सर्जरी ने ऐसे बदला लुक

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कयाने जब ब्राजील लौट रही थीं, तो उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया क्योंकि वे अपनी पासपोर्ट फोटो से मेल नहीं खा रही थीं. 32 साल की यूट्यूबर और टिकटॉकर, जो नेटफ्लिक्स फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सर्जरी के बाद उनका लुक ऐसा बदल गया कि किसी को यकीन दिलाना मुश्किल हो गया कि ये वही जेसिका कायाने हैं. उन्होंने कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाए हैं, जिनमें ब्रेस्ट एन्हांसमेंट, नाक की सर्जरी, जॉलाइन फैट रिमूवल, और गाल और होंठ फिलर्स शामिल हैं. उनका पासपोर्ट फोटो इन सर्जरी से पहले का था, जो अब उनकी प्रेजेंट लुक से मेल नहीं खा रहा था.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट को अपना एक्सपियरेंस बताते हुए वो कहती हैं कि मुझे कई देश में इंट्री इसलिए रोक दी गई थी क्योंकि मेरे सभी दस्तावेजों की फोटो अब मेरे चेहरे से मेल नहीं खाती.

उनकी पासपोर्ट फोटो में वे गहरे बालों और चौड़े फीचर्स के साथ नजर आ रही थीं, जबकि उनकी प्रेजेंट लुक में लंबा चमकदार लाल बाल, पतला नाक, तेज चिन, फुल गाल और मोटे होंठ हैं. हालांकि, उन्होंने अपने 'पहले और बाद' के फोटोज के जरिये से अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को प्रमाणित किया.

'पहले और बाद' की फोटो साथ लेकर चलती हूं!

वे बताती हैं कि मुझे खुशी है कि मेरे पास इंस्टाग्राम और कई 'पहले और बाद' फोटो थे, जिससे मैंने इसे साबित किया. ब्राजील वापस जाते ही सबसे पहले मैं अपने दस्तावेजों की सभी फोटो अपडेट करूंगी.


कयाने पहली ऐसी व्यक्ति नहीं हैं जिने इस समस्या का सामना करना पड़ा. कई लोगों को ऐसा अनुभव का सामना करना पड़ता है, जिनके पासपोर्ट फोटो, जो उन्होंने ग्लैमरस मेकओवर के बाद ली थी, अब उनके असली लुक से मेल नहीं खाती. विशेषज्ञों ने यात्रियों को इस तरह की फोटो का इस्तेमाल इमिग्रेशन के समय न करने की चेतावनी दी है.

क्या सर्जरी के बाद नया पासपोर्ट बनवाना पड़ता है


यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट का कहना है कि छोटी बदलावों जैसे दाढ़ी बढ़ाना, हेयरस्टाइल या बालों का रंग बदलना, या उम्र बढ़ना नए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती हालांकि, सर्जरी, चोट, बड़े टैटू या पियर्सिंग या लिंग परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण चेहरे में बदलाव के लिए एक नया पासपोर्ट चाहिए होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement