scorecardresearch
 

पोर्टा-पॉटी पार्टी... दुबई के रईसों का ऐसा जश्न, जिसके बारे में जानकर घिन्न आ जाएगी

इन पार्टियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. यहां हर लग्जरी मौजूद होती है. इसके साथ ही बड़े-बड़े लोग तरह-तरह की अजीबोगरीब गतिविधियों में शामिल होते हैं और अपनी कुंठाओं को पूरा करने के लिए यहां महिलाओं और युवतियों को फिजिकली टॉर्चर करने से भी परहेज नहीं करते हैं.

Advertisement
X
दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टी का सच (फोटो - Pexels)
दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टी का सच (फोटो - Pexels)

दुबई की आलीशान स्काई स्क्रैपर्स में हर रात हाई-प्रोफाइल पार्टियां होती हैं. इनमें अलग-अलग देशों के रईस जमा होते हैं. आम लोगों का ख्वाब होता है कि वो भी कभी इन पार्टियों में शिरकत कर सकें. इनमें से कई आयोजन तो सिर्फ मुखौटा होते हैं, असली पार्टी तो पर्दे के पीछे होती है. इस सीक्रेट इवेंट को कहा जाता है - पोर्टा-पॉटी पार्टी.

इस सीक्रेट पार्टी का नाम ही कुछ ऐसा है, जिसे सुनकर अजीब लगता है. वैसे तो ऐसी पार्टियां काफी दिनों तक एक मिथक लगती रही, जिसके बारे में कहा जाता था कि यहां अलग-अलग देशों के कई रईस लोग जमा होते हैं. इन पार्टियों में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. यहां हर लग्जरी मौजूद होती है. इसके साथ ही बड़े-बड़े लोग तरह-तरह की अजीबोगरीब गतिविधियों में शामिल होते हैं और अपनी कुंठाओं को पूरा करने के लिए यहां महिलाओं और युवतियों को फिजिकली टॉर्चर करने से भी परहेज नहीं करते हैं. 

यूक्रेनी मॉडल की मौत से हुआ खुलासा
दुबई में हाल ही में एक यूक्रेनी मॉडल की मौत के बाद पोर्टा-पॉटी पार्टी का स्याह सच सामने आया है. इस तरह की पार्टियों में यौन अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ दी जाती हैं.इसलिए कई बार विशेषज्ञ अकेली युवा महिला पर्यटकों, एयर होस्टेस और बड़ी पार्टियों की शान बढ़ाने के लिए उनमें शामिल होने वाली मॉडलों को गलती से ऐसे आयोजनों का शिकार बन जाने को लेकर सतर्क भी करते रहे हैं. 

Advertisement

हर जगह होते हैं इन सीक्रेट पार्टी के आयोजकों के एजेंट 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टी में कई तरह से युवतियों को लुभाकर लाया जाता है. इस तरह के पार्टी के आयोजक और उनके एजेंट हर तरफ फैले होते हैं. वो बड़े होटलों, एयरपोर्ट और तमाम वैसे पर्यटक स्थल पर रहते हैं, जहां अकेली घूमने आई युवतियां समय बिताती हैं. इसके बाद इन्हें लुभाने का दौर शुरू होता है. 

अकेली युवती या महिला टूरिस्ट को बनाते हैं निशाना
मॉडलों, एयरहोस्टेस व अन्य युवा पर्यटकों को महंगे गिफ्ट और तरह-तरह के प्रलोभन देकर इन पार्टियों में आने का आग्रह किया जाता है. कई बार तो लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस जाल में फंसा लिया जाता है. इसमें शामिल होने वाली महिलाओं को पांच सितारा होटल में ठहरने, डिजाइनर बैग और महंगे आभूषण देने  के वादे के साथ लुभाया जाता है.

कई तरह की अपमानजनक गतिविधियों में किया जाता है शामिल 
इसके बाद पार्टी में जाने पर  कथित तौर पर उन्हें अपमानजनक यौन गतिविधियों में भाग लेने के लिए मजबूर किया जाता है. अलग बात है कि इसके लिए बड़ी रकम का भी भुगतान किया जाता है. इसके दौरान महिलाओं के शरीर पर गंदे अपशिष्ट पदार्थ यहां तक की पॉटी तक डाले जाते हैं. इसके अलावा उनके साथ वहां आए रईस लोग तमाम तरह के अमानवीय व्यवहार करते हैं.  

Advertisement

पार्टी में बुलाई गई युवतियों पर पॉटी तक कर देते हैं लोग
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक रेडिट यूजर नोवेरे वुल्फ ने दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्पेन की महिलाओं ने बताया, जो ऐसे ही एक आयोजन में शामिल हुई थीं. पार्टी में लड़कियों को कोड़े मारे गए - वे रोईं, उन पर थूका गया, उन पर लोगों ने पॉटी किया, कुछ ने गला भी घोंटा, महिलाओं ने बताया कि इसके बारे में सोचती हूं तो मैं कांप उठती हूं.

शरीर के अंगों को मार-मारकर तोड़ दिया जाता है
नोवेरे वुल्फ ने आगे बताया कि कैसे एक लड़की को बांध दिया गया और उसके शरीर में पर मशीन गन से जख्म दिए गए. उसके शरीर के कई अंगों को टॉर्चर करते-करते तोड़ दिया गया. इस दौरान वह दर्द से चीखती रही थी. वहां मौजूद कुछ बूढ़े अरब पुरुषों ने उसे तबतक लात मारा जब तक उसके हाथ-पांव टूट नहीं गए. 

कई तरह के दिए जाते हैं लुभावने ऑफर 
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक इन्फ्लुएंसर ने हाल ही में TikTok पर अपनी आपबीती साझा की थी.  महिला ने बताया कि कैसे दुबई घूमने के दौरान जिम में एक अजनबी उससे मिला. फिर उसने उसे फूल, चॉकलेट और अपने स्टाफ के जरिए एक संदेश भी भेजा. उसने कहा कि उसने इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचा. जब तक कि उसे एक और तोहफ़ा नहीं मिला, जो 3,000 डॉलर की कीमत का एक लग्जरी ज्वेलरी सेट था.

Advertisement

इस सीक्रेट पार्टी में युवतियों पर होते हैं यौन अत्याचार
इसके बाद वह उस शख्स के कहने पर एक स्टोर पर गई जहां फिर से उसे महंगा ब्रेसलेट गिफ्ट किया गया. जब ये सारी बातें उन्होंने ऑनलाइन शेयर की तो तुरंत उनके फॉलोअर्स ने उन्हें चेतावनी दे दी कि वह शख्स पोर्टा-पॉटी पार्टियों के लिए एक पेशेवर एजेंट हो सकता है, जो आपको लुभाकर एक भयानक टॉर्चर वाली जगह ले जाएगा. जहां पैसे के बादले लोग आपका यौन शोषण तक कर सकते हैं. 

दुबई का पोर्टा-पॉटी पार्टी से जुड़ी थी यूक्रेनियन मॉडल   
20 वर्षीय यूक्रेनी  मॉडल मारिया कोवलचुक दुबई में सड़क किनारे काफी बुरी हालत में मिली थी. उसके शरीर पर कई सारे जख्म के निशान थे और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी.  लोग उसे मृत समझकर सड़क किनारे फेंक गए थे. उसने अपनी मां को बताया था कि उसे एक पार्टी का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया गया है और इसके लिए अच्छे पैसे मिले हैं. जिन लोगों ने उन्हें इनवाइट किया था वे मॉडलिंग एजेंट होने का दावा कर रहे थे. इसके बाद वह थाईलैंड के लिए रवाना होने वाली थी. 

सड़क किनारे बुरी हालत में मिली थी यूक्रेनियन मॉडल
दस दिन बाद, मारिया को दुबई में सड़क किनारे मिली.  उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. कई अंग टूट गए थे और अंदरूनी चोटें थीं. हालांकि, दुबई पुलिस का दावा है कि वह एक प्रतिबंधित निर्माण स्थल पर ऊंचाई से गिर गई थी, लेकिन उसके परिवार और कानूनी पर्यवेक्षकों को इस बात पर गहरा संदेह है. रूसी वकील कात्या गॉर्डन, जो इस मामले पर करीबी नजर रख रही हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि मारिया को अपमानजनक कृत्यों से जुड़ी किसी पार्टी में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया था. शायद वो पोर्टा-पॉटी पार्टियों का हिस्सा रही होगी. 

Advertisement

2022 में पहली बार पोर्टा-पॉटी पार्टी का नाम आया था सामने
ऐसी पार्टियों की खबरों ने पहली बार 2022 में तब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जब एक एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट और टिकटॉक यूजर लैम्स ने सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी किसी पार्टी की अफवाहों की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि कि कैसे एक बार एक सहकर्मी ने बताया था कि एक प्रथम श्रेणी का यात्री बार-बार कुछ ऐसा खाना मांग रहा था, जो इन पार्टियों में अपेक्षित हरकतों का एक सूक्ष्म और विचित्र संदर्भ था.

ऐसी सीक्रेट पार्टियों के स्याह पक्ष से वाकिफ होना जरूरी 
अब पोर्टा-पॉटी पार्टियों का सच धीरे-धीरे सामने आने लगा है. इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि बड़ी-बड़ी पार्टियों के नाम पर सीक्रेट इवेंट में ग्लेमरस महिलाओं को बुलाकर पार्टी के नाम पर उनके साथ यौन हिंसा की जाती है. इसमें अलग-अलग देशों के बड़े रईस शामिल होते हैं, जो मनोरंजन के नाम पर अपनी कुंठित जिंदगी को वहां खुलकर जीते हैं. इसका खामियाजा बहकावे और प्रलोभन में आकर वहां पहुंची महिलाओं और युवतियों को भुगतना पड़ता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement