scorecardresearch
 

'फैन ने दांतों से काट लिया था..', डर से एडल्ट स्टार ने हायर किया हथियारबंद बॉडीगार्ड

पोर्न स्टार लिसा ऐन ने बताया कि कैसे उन्हें अपने क्रेजी फैन्स से बचने के लिए हथियारबंद बॉडीगार्ड को रखना पड़ता है. उन्हें हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं कोई फैन उन्हें नुकसान ना पहुंचा दे.

Advertisement
X
पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)
पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रेजी फैन्स से बचने के लिए पोर्न स्टार ने रखा हथियारबंद बॉडीगार्ड
  • हमेशा सताता रहता है पोर्न स्टार लिसा ऐन को हमलों का डर
  • कहा- मेल पोर्न स्टार से अलग होती है महिला पोर्न स्टार की जिंदगी

पोर्न स्टार लिसा ऐन ने खुलासा किया है कि जब भी वह बाहर जाती हैं तो एक हथियारबंद बॉडीगार्ड उनके साथ हमेशा रहता है. उन्होंने हथियारबंद बॉडीगार्ड को इसलिए हायर किया है क्योंकि उनके कई सारे ऐसे फैन्स हैं जो उनके पीछे पागल हैं. इस वजह से उन्हें हमेशा टेंशन लगी रहती है कि कहीं ये क्रेजी फैन्स उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचा दें.

'डेली स्टार' में छपी एक खबर के मुताबिक, 49 वर्षीय लिसा ने पोर्न से साल 1997 में संन्यास ले लिया था. लेकिन फिर उन्होंने दोबारा से साल 2008 में इस इंडस्ट्री में वापसी की और उनका करियर बेहद सफल भी रहा.

लिसा ने एक पॉडकास्ट भी शुरू किया. इसका नाम है 'ड्यूड्स डू बेटर'. यहां वह एडल्ट मॉडल्स से उनके एक्सपीरियंस के बारे में बात करती हैं. इसके एक एपिसोड में उन्होंने एक क्रेजी फैन की बात शेयर की थी. लिसा ने बताया कि उनके पीछे एक फैन इतना पागल था कि उसने उनके पैर को ही अपने दांतों से काट दिया था. फिर उसके टुकड़ों को अपने पास रखा.

पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)
पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)

हाल ही में मॉडल हेजल मूरे के साथ इंटरव्यू में लिसा ने बताया कि इस घटना के बाद से उन्होंने अपने लिए एक हथियारबंद बॉडीगार्ड को काम पर रखा है. जब भी वह कहीं बाहर जाती हैं तो इस बॉडीगार्ड के साथ ही जाती हैं. उन्होंने कहा कि हम जिस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं वहां हमें इस तरह की परिस्थितियों का अक्सर सामना करना पड़ता है.

Advertisement

उन्होंने बताया, ''जो पुरुष इस इंडस्ट्री में हैं उनके लिए परिस्थितियां महिला पोर्न स्टार की अपेक्षा काफी अलग होती हैं. मैं अपने एक दोस्त को कई बार इसे लेकर छेड़ती भी हूं. मैं उससे कहती हूं कि जब भी तुम तो पब्लिक के सामने जाते हो तो लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं. जबकि वही लोग हम महिला पोर्न स्टार्स को दूसरी ही नजर से देखते हैं.''

पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)
पोर्न स्टार लिसा ऐन (Photo- Getty Images)

लिसा ने इसके लिए लोगों को सजेस्ट किया कि वे अपने बच्चों को इतना जागरुक बनाएं कि वे पोर्न स्टार्स की भी उतनी ही इज्जत करें जितनी बाकी स्टार्स की करते हैं. लिसा की एक बायोग्राफी भी प्रकाशित हो चुकी है. उसमें उन्होंने बताया कि आम जनता अक्सर उनके काम के कारण लोग उन्हें संदेह की नजर से देखते हैं. लोग आपको एक आम इंसान जैसा ट्रीट नहीं करते.

 

Advertisement
Advertisement